श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए लक्ष्मण ने चुनी भारतीय प्लेइंग XI, इन खिलाड़ियों को नहीं दी जगह

IND vs SL ODI Series: भारत के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन (VVS Laxman's playing XI for ODI series vs Sri Lanka) का ऐलान किया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
वीवीएस लक्ष्मण ने चुनी भारतीय प्लेइंग इलेवन

IND vs SL ODI Series: भारत के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन (VVS Laxman's playing XI for ODI series vs Sri Lanka) का ऐलान किया है. लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है. भारत और श्रीलंका की टीम के बीच वनडे सीरीज का आगाज 13 जुलाई से होने वाला है. भारत की टीम श्रीलंका के दौरे पर 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी. सभी मैच कोलंबो में खेले जाएंगे. लक्ष्मण ने अपनी प्लेइंग इलेवन में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी को जगह दी है. वहीं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने अपनी इस प्लेइंग इलेवन में दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार को तेज गेंदबाज के तौर पर चुना है.

Ind vs Eng टेस्ट सीरीज में फैन्स पूरी क्षमता के साथ स्टेडियम में आ सकेंगे, स्टुअर्ट ब्रॉर्ड ने यूं किया रिएक्ट

सोमवार को स्टार स्पोट्स पर लक्ष्मण ने कहा, 'मेरे पास भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर के रूप में दो तेज गेंदबाज होंगे और दो स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल होंगे.' वहीं, नितिश राणा और देवदत्त पडिक्कल जैसे खिलाड़ियों को लक्ष्मण ने अपने द्वारा चुनी गई प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी है. 

Advertisement

लक्ष्मण ने कहा, वैसे भारतीय टीम के साथ 20 सदस्य है जो इस सीरीज के लिए यहां आए हैं, लेकिन मैं बतौर ओपनर शिखर धवन, पृथ्वी शॉ के साथ जाऊंगा, नंबर 3 पर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव होंगे. चौथे नंबर पर वनडे में संजू सैमसन होंगे, नंबर 5 पर मनीष पांडे होंगे, नंबर 6 पर मैं हार्दिक पांड्या, नंबर 7 क्रुणाल पांड्या के साथ जाऊंगा.

Advertisement

शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के दो दिग्गज गेंदबाजों को लगाई फटकार, कहा- PAK टीम के लिए भी मत खेलो

Advertisement

लक्ष्मण की प्लेइंग इलेवन में रुतुराज गायकवाड़, देवदत्त पडिक्कल, नितीश राणा और ईशान किशन जैसे कई अन्य नामों को जगह नहीं मिली, हालांकि पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठा (Irfan Pathan) ने कहा कि वह क्रुणाल पांड्या की जगह नितीश राणा को प्लेइंग इलेवन में देखना चाहते हैं. हार्दिक पांड्या गेंदबाजी कर रहे हैं, इसलिए मैं उन्हें एक ऑलराउंडर के रूप में रखूंगा, एक और बल्लेबाज जो मैं जोड़ूंगा - कुणाल के स्थान पर नीतीश राणा होंगे. 

Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए लक्ष्मण द्वारा चुनी गई भारतीय प्लेइंग इलेवन

1.शिखर धवन (कप्तान), 2. पृथ्वी शॉ, 3. सूर्यकुमार यादव, 4. संजू सैमसन (विकेटकीपर), 5. मनीष पांडे, 6. हार्दिक पांड्या, 7. कुणाल पांड्या, 8. भुवनेश्वर कुमार, 9. दीपक चाहर, 10. कुलदीप यादव, 11. युजवेंद्र चहल

Featured Video Of The Day
Today Top Breaking News: दिल्ली में ठंड बढ़ने के साथ-साथ हवा भी जहरीली, AQI का स्तर हुआ खतरनाक