“कुलदीप यादव को ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड लेना बंद कर देना चाहिए”, हरभजन सिंह का चौंकाने वाला बयान

Bangladesh vs India Test: भारत के महानतम स्पिनरों में से एक हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने प्रतिक्रिया मांगे जाने पर व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, “मुझे लगता है कि अब से कुलदीप को पांच विकेट लेना बंद कर देना चाहिए. क्या पता इससे उसे लगातार दो टेस्ट मैच खेलने का मौका मिल जाए.”

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
Kuldeep Yadav

IND vs BAN 2nd Test: कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट की अंतिम एकादश में जगह नहीं मिलने से हैरान पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को लगता है कि क्या यह बेहतर रहेगा अगर बाएं हाथ का कलाई का यह स्पिनर ‘मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार' नहीं जीते या पांच विकेट नहीं चटकाए.

टेस्ट क्रिकेट में 22 महीने के बाद वापसी करते हुए कुलदीप ने चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच (IND vs BAN 1st Test) में आठ विकेट चटकाए जिसमें पहली पारी में 40 रन पर पांच विकेट भी शामिल हैं. उन्होंने बल्ले से भी 40 रन का उपयोगी योगदान दिया लेकिन अंतिम एकादश में सौराष्ट्र के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को शामिल करने के लिए उन्हें दूसरे टेस्ट की टीम से बाहर कर दिया गया.

भारत के महानतम स्पिनरों में से एक हरभजन कुलदीप को बाहर करने के फैसले से बेहद नाराज दिखे. हरभजन ने प्रतिक्रिया मांगे जाने पर व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, “मुझे लगता है कि अब से कुलदीप को पांच विकेट लेना बंद कर देना चाहिए. क्या पता इससे उसे लगातार दो टेस्ट मैच खेलने का मौका मिल जाए.”

उन्होंने कहा, “चटगांव टेस्ट से पूर्व पिछली बार उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में (99 रन पर पांच विकेट) अलग हालत में पांच विकेट चटकाए थे. उसे विदेशी हालात में भारत का नंबर एक स्पिनर होना चाहिए था लेकिन उसे टेस्ट खेलने के लिए दो साल से अधिक समय तक इंतजार करना पड़ा. अब उसे लगभग दो साल बाद दोबारा टेस्ट खेलने का मौका मिला और उसे फिर टीम से बाहर कर दिया गया. इसके पीछे का तर्क जानने में खुशी होगी.”

Latest FIFA Rankings: वर्ल्ड चैंपियन अर्जेंटीना को हुआ फायदा, जबरदस्त उछाल के साथ मोरक्को टॉप 10 में

PCB के नए चीफ ने भारत के साथ क्रिकेट संबंधों पर बताई अपनी राय, द्विपक्षीय सीरीज को लेकर ये कहा

तेज गेंदबाज उमेश यादव और वापसी कर रहे उनादकट ने मिलकर छह विकेट चटकाए लेकिन स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी चार विकेट चटकाए जिससे पता चला है कि यह पूरी तरह से तेज गेंदबाजी की अनुकूल पिच नहीं थी.

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन की कुछ गेंद भी काफी तेजी से टर्न हुईं. 

हरभजन को लगता है कि भारतीय क्रिकेट में ‘सुरक्षा' सिर्फ एक शब्द बनकर रह गया है.

उन्होंने कहा, “मैं किसी खिलाड़ी का नाम नहीं लेना चाहता लेकिन टेस्ट ढांचे में कुछ खिलाड़ियों को लंबे समय तक मौके मिले, पांच साल तक भी. कुलदीप के मामले में लगता है कि इस तरह की सुरक्षा की मियाद सिर्फ पांच दिन है. अगर किसी को आठ विकेट चटकाने के बाद भी बाहर कर दिया जाएगा तो फिर वह कैसे सुरक्षित महसूस करेगा. क्या वह निडर होकर खेल सकता है जबकि टीम प्रबंधन ने उसके अंदर डर भर दिया है.”

Advertisement

हरभजन ने कहा कि वह सहमत है कि बांग्लादेश की टीम टेस्ट फॉर्मेट में काफी मजबूत नहीं है लेकिन अच्छा प्रदर्शन करने वाले को बाहर करने से युवा खिलाड़ियों के बीच गलत संदेश जाएगा.

ये भी पढ़ें: 

IPL 2023 Auction: किस टीम के पर्स में कितनी राशि, यहां जानिए हर टीम के उपलब्ध स्लॉट

IPL Auction 2023 की तारीख और समय, लाइव स्ट्रीमिंग चैनल, बेस प्राइस के साथ खिलाड़ियों की पूरी सूची जानिए यहां

Video Game की तरह Batting करने वाले Suryakumar Yadav को किस पिच ने डराया?

Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Election: विदर्भ को लेकर क्यों खिंची Congress- Uddhav गुट में तलवारें?