
Kuldeep Yadav Big Statement: टीम इंडिया के 'चाइनामैन' स्पिनर कुलदीप यादव मौजूदा समय में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. बेहद ही कम समय में उन्होंने उम्दा गेंदबाजी करते हुए खूब नाम कमाया है. यही वजह है कि उनके चाहने वालों की संख्या लाखों में है. यही नहीं कई युवा क्रिकेटर उन्हें अपना आदर्श भी मानते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कुलदीप का भी कोई खिलाड़ी आदर्श है? अगर नहीं पता तो उसका जवाब हम लेकर आए हैं.
देश के 30 वर्षीय स्टार स्पिनर ने अपने दिल की बात साझा करते हुए उस खिलाड़ी का नाम बताया है. जिसके जैसा वह बनाना चाहते हैं. यह कोई और नहीं बल्कि दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न हैं. खेल पत्रकार मुफद्दल वोहरा ने स्टार स्पोर्ट्स के हवाले से बताया है कि कुलदीप यादव का कहना है, 'मैं शेन वॉर्न जैसा बनना चाहता हूं.'
कौन हैं शेन वॉर्न?
शेन वॉर्न ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत क्रिकेटर हैं. अपने खेल के दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 145 टेस्ट और 194 वनडे मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच वह टेस्ट की 273 पारियों में 25.42 से 708, जबकि वनडे की 191 पारियों में 25.74 की औसत से 293 विकेट चटकाने में कामयाब रहे.
कुलदीप यादव का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
वहीं बात करें कुलदीप यादव के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने खबर लिखे जाने तक भारत की तरफ से 13 टेस्ट, 113 वनडे और 40 टी20 मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच वह टेस्ट की 24 पारियों में 22.16 की औसत से 56, वनडे की 110 पारियों में 26.44 की औसत से 181 और टी20 की 39 पारियों में 14.07 की औसत से 69 विकेट चटकाने में कामयाब हुए हैं.
यह भी पढ़ें- आशुतोष शर्मा नहीं, इस खिलाड़ी के वजह से दिल्ली कैपिटल्स को मिली जीत, मोहम्मद कैफ के बयान से मची सनसनी