कुली और बापू जैसा कोई नहीं, दिल्ली के लिए मचा रखा है धमाल, टॉप 5

Kuldeep Yadav and Axar Patel Join Elite List: अक्षर पटेल ने एक खास उपलब्धि प्राप्त कर ली है गए हैं. वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kuldeep Yadav and Axar Patel
Kuldeep Yadav and Axar Patel Join Elite List:

खास मामले में अक्षर पटेल ने एनरिक नॉर्टजे को पीछे छोड़ा है. राजस्थान के खिलाफ मुकाबले से पूर्व नॉर्टजे 60 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर स्थित थे, लेकिन अक्षर ने जोस बटलर को आउट करते हुए उनको पीछे छोड़ दिया है. अक्षर के नाम दिल्ली के लिए खेलते हुए अब 61 विकेट दर्ज हैं और वह तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं नॉर्टजे अब एक पायदान खिसकते हुए चौथे पायदान पर आ गए हैं. 

अक्षर पटेल का आईपीएल करियर

बात करें अक्षर पटेल के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने यहां अबतक कुल 148 मैच खेले हैं. इस बीच उनको 146 पारियों में 30.44 की औसत से 122 सफलता हाथ लगी है. वहीं बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने इतने ही मुकाबलों की 111 पारियों में 20.82 की औसत से 1582 रन बनाए हैं. 

कुलदीप का भी जलवा

दिल्ली की तरफ से खेलते हुए कुलदीप यादव भी एक अलग ही टच में नजर आ रहे हैं. यहां उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए अबतक कुल 37 मैच खेले हैं. इस बीच उनको 37 पारियों में 23.71 की औसत से 45 सफलता हाथ लगी है. मौजूदा समय में वह दिल्ली के लिए सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले 7वें गेंदबाज हैं. 

दिल्ली के लिए सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले टॉप 5 गेंदबाज

अमित मिश्रा - 110
कगिसो रबाडा - 76
अक्षर पटेल - 61 
एनरिक नॉर्टजे - 60
मोर्ने मोर्केल - 51 

यह भी पढ़ें- VIDEO: बाउंड्री लाइन के बाहर जा रही थी गेंद, 20 वर्षीय खिलाड़ी ने लगाई हैरतअंगेज छलांग, बल्लेबाज का काम हुआ तमाम

Featured Video Of The Day
Maharashtra BREAKING NEWS: एकनाथ शिंदे ने MNS प्रमुख राज ठाकरे से की मुलाकात | NDTV India