Krishnamachari Srikkanth Big Statement: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने टीम इंडिया के लिए वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में अगुवाई करने वाले स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, वर्ल्ड कप का अगला संस्करण 2027 में दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है. टीम इंडिया के नए मुख्य कोच गंभीर का कहना है कि अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली अपनी फिटनेस और फॉर्म सही रखते हैं तो आगामी टूर्नामेंट में वह देश के लिए शिरकत कर सकते हैं. गंभीर के इसी बयान के बाद 64 वर्षीय श्रीकांत ने अपना विचार साझा किया है.
पूर्व क्रिकेटर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बेटे अनिरुद्ध के साथ खास चर्चा के दौरान कहा कि विराट कोहली आगामी टूर्नामेंट में शिरकत करते हुए नजर आ सकते हैं. मगर रोहित की फिटनेस पर उन्हें संदेह नजर आया. उन्होंने कहा, ''विराट कोहली एक चैंपियन खिलाड़ी हैं. रोहित शर्मा को 2027 का वर्ल्ड कप नहीं खेलना चाहिए. वो दक्षिण अफ्रीका में बेहोश हो जाएंगे.''
अब पीछे की वजह जानना चाहें तो यह साफ नजर आता है कि कहीं न कहीं वह रोहित के मौजूदा उम्र को देखते हुए यह आंकलन लगा रहे हैं. 'हिटमैन' शर्मा की मौजूदा उम्र 37 साल है. आगामी वर्ल्ड कप तक वह करीब 40 साल के हो जाएंगे. इसके अलावा उनकी फिटनेस भी खास नजर नहीं आती है.
वहीं बात रकें विराट कोहली के बारे में तो वह भी 35 साल के हो गए हैं. आगामी वर्ल्ड तक वह करीब 37 से 38 साल के हो जाएंगे. मगर उनके साथ सकारात्मक पक्ष यह है कि उनकी फिटनेस लेवल काफी अच्छी है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि वह देश के लिए वर्ल्ड कप 2027 में भी शिरकत कर सकते हैं.