IPL 2024 Playoff Qualification Scenario: आईपीएल 2024 का 69वां मुकाबला रविवार (19 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में जीत हासिल करते हुए एसआरएच की टीम अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. इस मुकाबले से पूर्व वह तीसरे स्थान पर काबिज थी. वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम दूसरे स्थान पर स्थित थी. हालांकि, पंजाब के खिलाफ एसआरएच की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल का समीकरण अब पूरी तरह से बदल गया है. आरआर की टीम को अगर फिर से दूसरे स्थान पर कब्जा जमाना है तो उसे अपने आखिरी मुकाबले में केकेआर की टीम को शिकस्त देना होगा.
आईपीएल 2024 के 69 मुकाबले बीत जानें के बाद कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम 19 (+1.428) अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज है. केकेआर को आरआर के खिलाफ शिकस्त का भी सामना करना पड़ता है तब भी वह लीग चरण का समापन पहले स्थान पर रहते हुए ही करेगी. वहीं पंजाब के खिलाफ मिली जीत के बाद हैदराबाद की टीम 17 (+0.414) अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.
तीसरे स्थान पर अब राजस्थान रॉयल्स की टीम का नाम आता है. रॉयल्स के खाते में फिलहाल 13 मैचों के बाद 16 (+0.273) अंक हैं. वहीं प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम रॉयल चैलेंज बेंगलुरु की है. बेंगलुरु लीग चरण में 14 (+0.459) अंक बटोरने में कामयाब रही.
चेन्नई सुपर किंग्स - 14 अंक (+0.392)
दिल्ली कैपिटल्स - 14 अंक (-0.377)
लखनऊ सुपर जायंट्स - 14 अंक (-0.667)
गुजरात टाइटंस - 12 अंक (-1.063)
पंजाब किंग्स - 10 अंक (-0.353)
मुंबई इंडियंस - 8 अंक (-0.318)
यह भी पढ़ें- VIDEO: यश दयाल ने बताई एक-एक बात, कैसे RCB ने फतह किया CSK का किला