इन 4 टीमों ने शान से प्लेऑफ में ली एंट्री, धोनी की टीम का टूट गया सपना

IPL 2024 Playoff Qualification Scenario: आईपीएल 2024 में कौन सी 4 टीमें प्लेऑफ में शिरकत करेंगी उनका नाम पूरी तरह से सामने आ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

IPL 2024 Playoff Qualification Scenario: आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में कौन सी 4 टीमें शिरकत करेंगी. उन सभी के नाम सामने आ गए हैं. सीजन का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में आरसीबी की टीम को 18 रन के अंतर से जीत हासिल करनी थी. जहां डु प्लेसिस एंड कंपनी 27 रन से बड़ी जीत हासिल करने में कामयाब रही. वहीं सीएसके की टीम को नाकामयाबी हाथ लगी है. जिसके वाद वह प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर हो गई है.

आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम कोलकाता नाईट राइडर्स की है. मौजूदा समय में केकेआर के खाते में 19 (+1.428) अंक हैं और उसका एक मुकाबला शेष है. अगर वह अपने आखिरी मुकाबले में भी जीत हासिल करने में कामयाब रहती है तो वह 21 अंकों के साथ लीग चरण का समापन करेगी.

दूसरे स्थान पर फिलहाल राजस्थान रॉयल्स की टीम काबिज है. आरआर ने टूर्नामेंट में अबतक कुल 13 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उसे 8 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि 5 मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. मौजूदा समय में उसके खाते में 16 (+0.273) अंक हैं.

Advertisement

आरआर की टीम अगर अपना आखिरी मुकाबला जीतने में कामयाब रहती है तो वह 18 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए लीग चरण का समापन करेगी. वहीं उसे शिकस्त मिलती है और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने आखिरी मैच में जीत हासिल करती है तो वह दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी. ऐसी स्थिति में आरआर की टीम तीसरे स्थान पर अपने लीग चरण का समापन करेगी.

Advertisement

फिलहाल सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने 13 मुकाबलों में 7 जीत, 1 मैच ड्रा और 5 हार के बाद 15 (+0.406) अंक लेकर तीसरे स्थान पर काबिज है. हैदराबाद का आखिरी मुकाबला रविवार (19 मई) को पंजाब किंग्स के साथ है. 

Advertisement

वहीं चौथी टीम के रूप में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (+0.459) ने प्लेऑफ में एंट्री ली है. बेंगलुरु लीग चरण में कुल 7 जीत हासिल करने में कामयाब रही. इसके अलावा उसे 7 मुकाबलों में शिकस्त का भी सामना करना पड़ा.

Advertisement
प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमें

चेन्नई सुपर किंग्स - 14 अंक (+0.392)
दिल्ली कैपिटल्स - 14 अंक (-0.377)
लखनऊ सुपर जायंट्स - 14 अंक (-0.667)
गुजरात टाइटंस - 12 अंक (-1.063)
पंजाब किंग्स - 10 अंक (-0.347) : पंजाब का 1 मैच शेष है. हालांकि, जितने पर भी वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएगी.
मुंबई इंडियंस - 8 अंक (-0.318)

यह भी पढ़ें- Virat Kohli: 37 छक्के, 59 चौके, बल्ले से निकले 708 रन, लीग स्टेज में पूरा बवाल रहे कोहली

Featured Video Of The Day
Imran Masood Speech: वक्फ बिल पर बात करते हुए इमरान मसूद काशी पर क्या बोले? | Waqf Amendment Bill