विराट कोहली: अरे भाई, काहे का रेस्ट? रेस्टेड या ड्रॉप?

Virat Kohli: इस साल अक्टूबर में होने वाला T20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली (Virat Kohli) के खेलने पर प्रश्न चिन्ह लग गया है. वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए T20 टीम का एलान किया गया तो उसमें विराट कोहली (kohli) का नाम नहीं था जबकि वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को ध्यान में रखते हुए ये सीरीज़ काफ़ी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
विराट कोहली: अरे भाई, काहे का रेस्ट? रेस्टेड या ड्रॉप?

इस साल अक्टूबर में होने वाला T20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली (Virat Kohli) के खेलने पर प्रश्न चिन्ह लग गया है. वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए T20 टीम का एलान किया गया तो उसमें विराट कोहली (kohli) का नाम नहीं था जबकि वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को ध्यान में रखते हुए ये सीरीज़ काफ़ी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इसी साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. बीसीसीआई की ओर से कहा गया कि विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और युज़वेंद्र चहल को 'रेस्ट' दिया गया है.

अरे भाई, काहे का रेस्ट? रेस्टेड या ड्रॉप?
वर्ल्ड कप के पहले भारत को अब सिर्फ़ 12 T20 मैच मिल रहे हैं. वेस्टइंडीज़ के साथ 5, एशिया कप में कम-से-कम 5 और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ तीन। ऐसे में महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को आराम दिए जाने का क्या मतलब है? रेस्ट करके किस खिलाड़ी ने फ़ॉर्म में वापसी की है? और कब थक गए विराट कोहली. आईपीएल के बाद भी तो ब्रेक लिया था. आईपीएल के बाद भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच 5 मैच की T20 सीरीज़ खेली गई. उसके बाद आयरलैंड के साथ 2 T20 मैच खेले गए। उस दौरान विराट और रोहित शर्मा आराम करते रहे.आईपीएल में भी 25 मई को उनकी टीम प्ले ऑफ़ से बाहर हो गई. 25 मई के बाद विराट ने सीधे 1 जुलाई को एजबेस्टन में बल्ला संभाला.

यानी आईपीएल के बाद और एजबेस्टन टेस्ट के पहले आराम के लिए एक महीने 6 दिन यानी कुल मिलाकर 36 दिन आराम का वक्त मिला. रोहित तो कोविड के कारण बर्मिंघम टेस्ट खेले भी नहीं. उनकी आराम की अवधि 21 मई से शुरु हो गई थी और अगले 46 दिन तक उन्होने कोई मैच नहीं खेला.

Advertisement

फिर रेस्ट पर रेस्ट क्यों? कोविड के दौरान वैसे भी खिलाड़ी आराम ही करते रहे. वेस्टइंडीज़ के दौरे पर 5 T20 के पहले भारतीय टीम 3 वनडे खेलेगी. मगर हैरानी की बात हैं कि वनडे टीम में विराट और रोहित दोनों नहीं हैं. शिखर धवन को वनडे टीम का कप्तान बनाकर भेजा जा रहा है. वर्ल्ड कप के पहले वक्त ही कितना बचा है कि खिलाड़ियों को आराम पर आराम दिया जा रहा है? आराम के दिए जाने के बहाने कुछ खेल तो नहीं चल रहा है? बुधवार को ही लंदन में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि विराट कोहली को अपना रास्ता ख़ुद तलाशना होगा.

Advertisement

कोहली को मंझधार में छोड़ दिया गया है.ख़ुद तैर कर दरिया पार करनी होगी. क़रीब 3 साल से फ़ॉर्म के लिए संघर्ष कर रहे विराट कोहली के लिए वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनाना अब आसान नहीं होगा. ठीक इसी तरह के हालात 2007 वर्ल्ड कप के पहले बने थे. तब राहुल द्रविड़ ने कप्तानी छोड़ दी थी और टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने टीम के हित में बाहर वर्ल्ड कप की टीम से बाहर हो गए।. महेंद्र सिंह धोनी को बागडोर सौंपी गई और उसके बाद का इतिहास बताने की ज़रुरत नहीं. भारत पहले ही T20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बन गया.

Advertisement

विराट कोहली और यहां तक की रोहित शर्मा के बिना T20 वर्ल्ड कप खेलने का इरादा बुरा नहीं है। आईपीएल में विराट कोहली और राहित शर्मा फ़्लॉप रहे थे और रन बनाए भी तो वनडे की गति से। दोनों खिलाड़ियों के आईपीएल के आंकड़ों पर नज़र दौड़ाइए. विराट कोहली ने 16 मैच में 341 रन बनाए हैं. उनका औसत रहा है  22.73। एक भी शतक नहीं. 2 अर्धशतक बनाए हैं और स्ट्राइक रेट है 115.98. रोहित शर्मा ने 14 मैच खेले हैं, 19.14 की औसत से 268 रन बनाए हैं और स्ट्राइक रेट है 120.17, न कोई शतक और न ही अर्धशतक.

Advertisement

IPL 2022 में प्रदर्शन
                  मैच         रन          औसत         50    स्ट्राइक
विराट कोहली        16          341         22.73           2     115.98
रोहित शर्मा         14          268         19.14          0     120.17

अब अंतराष्ट्रीय T20 की बात कर ली जाए। इस साल 4 T20 में विराट कोहली ने 81 रन बनाए हैं और औसत देख लीजिए20.25 और स्ट्राइक रेट 128.57. रोहित शर्मा ने 9  मैचों में 182 रन बना पाए हैं, औसत 20.22 और स्ट्राइक रेट 129.07

इस साल T20 में प्रदर्शन
                  मैच         रन          औसत         50    स्ट्राइक
विराट कोहली          4           81          20.25        1     128.57
रोहित शर्मा          9           182         20.22        0     129.07

जब से विराट कोहली ने बीसीसीआई से टकराव मोल लिया तब से उनकी मुश्किलें बढ़ती गयीं. शायद बोर्ड की राजनीति का असर भी उन पर पड़ा है. पिछले क़रीब 3 साल से किसी भी स्वरूप में शतक नहीं लगा पाए हैं. इंग्लैंड के ख़िलाफ़ बर्मिंघम टेस्ट में 11 और 20 रन की पारियां खेल पाए. पहले T20 में 1 और दूसरे में 11 रन बना पाए. वेस्टइंडीज़ के साथ ऋंखला उनके लिए बेहद अहम थी।.  मैच ही नहीं मिलेंगे या खेलेंगे तो फ़ॉर्म पाना और भी मुश्किल होता जाएगा.

विराट कोहली हुए टीम इंडिया से ड्रॉप, West Indies Series के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान 

ऑस्ट्रेलियाई विश्व विजेता कप्तान की मांग, ‘राष्ट्रमंडल खेलों के बाद ओलंपिक में क्रिकेट शामिल होना चाहिए'  

“विराट कोहली में वो टैलेंट नहीं, जो रोहित शर्मा में है”, पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज का अनोखा बयान 

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: PM Modi का साफ संदेश, कहा- 'वहां से गोली चलेगी तो यहां से गोला चलेगा'
Topics mentioned in this article