रोहित शर्मा के टी20 कप्तान के रूप में अपना कार्यकाल शुरू करने के साथ-साथ ही टीम इंडिया को पहली जीत मिल गई. इस जीत की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. इस जीत के साथ कप्तान रोहित शर्मा के 2012 के उनके ट्वीट की के बारे में भी खूब बातें हो रही हैं. रोहित शर्मा के एक पुराने ट्वीट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. रोहित का नौ साल पुराना ट्वीट फिर से सामने आया. उन्होंने 2012 में जयपुर में एक रणजी ट्रॉफी मैच में मुंबई का नेतृत्व करने की अपनी "अतिरिक्त जिम्मेदारी" के बारे में बताया था. 7 नवंबर, 2012 को किया गया वो ट्वीट अब पहले टी20 मैच के बाद वायरल हो रहा है.
इसकी तुलना इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के ट्वीट से की गई है। बीते सालों में आर्चर के भी इसी तरह के कई ट्वीट वायरल हुए थे जब उनकी वर्तमान किसी घटना के साथ समानता दिखाई देती है.
एक प्रशंसक ने 2012 से रोहित के ट्वीट की व्याख्या की और लिखा, "रोहित शर्मा ने पहली बार रणजी ट्रॉफी में मुंबई का नेतृत्व किया, 2012 में जयपुर (केएल सैनी मैदान) में था. पहली बार रोहित शर्मा एक टी 20 कप्तान के रूप में भारत का नेतृत्व करेंगे.वो भी जयपुर में होगा ".
रोहित ने एक जीत के साथ T20I कप्तान के रूप में अपना कार्यकाल शुरू किया, राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में अपने पहले मैच संभाला. दोनों टीमें अब शुक्रवार को अपने दूसरे टी20 मैच में रांची में आमने-सामने होंगे.
बता दें कि पहला मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहली बार टी-20 इंटरनेशनल (T20I) मैच खेला गया. इस मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करन का फैसला किया. पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 164 रन बनाए, जिसमें मार्टिन गुप्टिल ने धमाकेदार 70 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से भुवी ने 2 विकेट तो अश्विन ने भी दो विकेट लेने में सफलता हासिल की. रोहित और सूर्यकुमार यादव की धमाकेदार पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने ये मैच पांच विकेट से जीत लिया.
VIDEO: सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा