महिला आईपीएल पर लगी मुहर, 2023 में होगा मेगा इवेंट,साथ ही जानें बीसीसीआई में बदले पद

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने महिला आईपीएल (Women's IPL) को लेकर भी अपडेट दी है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
BCCI AGM
नई दिल्ली:

महिला आईपीएल को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. अब महिलाओं के आईपीएल पर मुहर लग चुकी है और ये मेगा इवेंट अब अगले साल आयोजित किया जाएगा. वहीं रोजर बिन्नी सौरव गांगुली (Roger Binny and Sourav Ganguly) की जगह बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बने हैं. बीसीसीआई की वार्षिक बैठक में आए फैसला लिया गया. बीसीसीआई की AGM में इसका ऐलान किया गया है. इसके अलावा भी बीसीसीआई के 5 प्रमुख पदों की जिम्मेदारी किसको दी गई है. इसकी भी जानकारी सामने आई है. वहीं बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने महिला आईपीएल (Women's IPL) को लेकर भी अपडेट दी है. राजीव शुक्ला का कहना है कि जल्द ही महिला आईपीएल शुरू करने के तमाम फैसले लिए जायेंगे. और महिला आईपीएल के लिए ऑक्शन भी जल्द ही आयोजित किया जाएगा. 

आपको बता दें कि पुरषों के आईपीएल को शुरू हुए 15 साल हो चुके हैं, ऐसे में महिला आईपीएल की शुरुआत को लेकर भी लगातार बातें हो रही थी. ऐसे में इसी साल पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि महिला आईपीएल जल्द ही शुरू होगा. इसी बीच खबरें ये भी हैं कि महिलाओं का आईपीएल 5 टीमों के बीच खेला जाएगा.

Advertisement
Advertisement

बीसीसीआई के वर्तमान पदों पर मौजूद अधिकारी

बीसीसीआई अध्यक्ष - रोजर बिन्नी

बीसीसीआई सचिव - जय शाह

बीसीसीआई कोषाध्यक्ष  - आशीष शेलार 

बीसीसीआई उपाध्यक्ष - राजीव शुक्ला 

आईपीएल चेयरमैन - अरुण धूमल 

Advertisement
Featured Video Of The Day
JD Vance के Rajasthan दौरे से पहले Amber Fort में शाही स्वागत की कैसी चल रही हैं तैयारियां?
Topics mentioned in this article