जानिए तीनों फॉर्मेट में होने चाहिए अलग कप्तान? रवि शास्त्री ने ऐसा बयान देकर चौंकाया

टी 20 विश्व कप 2022 में भारत को इंग्लैंड के हाथों सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी. जिसके बाद से ही भारतीय टीम में बदलाव को लेकर बातें चल रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
क्या तीनों फॉर्मेट में होने चाहिए अलग कप्तान?
नई दिल्ली:

टी 20 विश्व कप 2022 में भारत को इंग्लैंड के हाथों सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी. जिसके बाद से ही भारतीय टीम में बदलाव को लेकर बातें चल रही हैं. फैंस का कहना है कि भारत को तीनों फॉर्मेट के लिए अलग कप्तान और कोच चुनने चाहिए. हार्दिक पांड्या को भारत की टी 20 टीम की कमान दे देनी चाहिए. कुछ इसी तरह की खबरें इस वक्त चल रही हैं. इसी बीच भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने तीनों फॉर्मेट में अलग कप्तान और कोच होने चाहिए या नहीं इसे लेकर बयान दिया है. 

साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच विवाद या अनबन को लेकर भी बात भी. दरअसल एक वरिष्ठ पत्रकार ने अपने यू ट्यूब चैनल के किए गए एक इंटरव्यू में रवि शास्त्री से बातचीत की, इसी बीच उन्होंने रोहित और विराट के बीच किसी चीज़ को लेकर अनबन है या नहीं, ये सवाल पूछा, जिस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि ये सब बातों के लिए हमारे पास टाइम ही नहीं है. ये आप लोग लगे रहते है.इस तरह की बातों के पीछे. उनके बीच सब कुछ फर्स्ट क्लास है.


वहीं पत्रकार ने रवि शास्त्री से ये भी पूछा कि क्या तीनों फॉर्मेट में अलग अलग प्लेयर्स को खेलना चाहिए. इस पर शास्त्री ने जवाब दिया कि सबसे पहले तीनों फॉर्मेट खेलने के लिए आपकी फिटनेस हाई लेवल की होनी चाहिए. कुछ प्लेयर्स तीनों फॉर्मेट खेल सकते हैं.

Advertisement

ऋषभ पंत टीम इंडिया से बाहर, ये खिलाड़ी करेगा विकेटकीपिंग, रोहित शर्मा ने प्लेइंग में किए चौंकाने वाले बदलाव

रोहित शर्मा ने वनडे में किया कमाल, तोड़ दिया मोहम्मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड

पाकिस्तान के अंजान खिलाड़ी ने रच दिया इतिहास, बना दिया ऐसा रिकॉर्ड, जानकर नहीं होगा यकीन

Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence पर Bengal BJP अध्यक्ष ने लगाए TMC पर गंभीर आरोप | Mamata Banerjee | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article