SA vs IND ODI: केएल राहुल ने बताया, धवन और गायकवाड़ में से किसे मिलेगी XI में जगह, वेंकटेश अय्यर का खेलना तय

SA vs IND ODI 1st ODI India Playing XI:भारतीय कप्तान केएल राहुल (KL Rahul)  ने मंगलवार को संकेत दिये कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में वह शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
केएल राहुल ने बताया कैसी हो सकती है भारतीय XI

SA vs IND ODI 1st ODI India Playing XI: भारतीय कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने मंगलवार को संकेत दिये कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में वह शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं तथा तीन मैचों की इस सीरीज के दौरान ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को अतिरिक्त तेज गेंदबाजी विकल्प के तौर पर तैयार किया जा सकता है, जिसकी कमी टीम को हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद से ही खल रही है. राहुल की संवाददाताओं से बातचीत से स्पष्ट संकेत मिलते हैं कि रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को अपनी बारी के लिये इंतजार करना पड़ सकता है तथा बोलैंड पार्क की पिच को देखते हुए टीम प्रबंधन दोनों विशेषज्ञ स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को अंतिम एकादश में रख सकता है.

SA vs IND: पहले वनडे में कोहली और केएल राहुल ऐसा करते ही रचेंगे इतिहास, धवन और चहल बना सकते हैं यह खास रिकॉर्ड

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 12-15 महीनों में मैंने बल्लेबाजी क्रम में विभिन्न स्थानों पर बल्लेबाजी की है क्योंकि उस समय टीम मुझसे वही चाहती थी. अब रोहित (शर्मा) की अनुपस्थिति में मैं शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करूंगा. पिछले दो वर्षों में हार्दिक के चोटिल होने के कारण छठे गेंदबाजी का विकल्प भारतीय टीम के लिये सरदर्द बना हुआ है और अब टीम प्रबंधन वेंकटेश को आजमाने को लेकर उत्साहित है.

Advertisement

राहुल ने कहा, ‘‘वेंकटेश अय्यर जब से आईपीएल में केकेआर के लिए खेले हैं, तब से उन्होंने उत्साहजनक प्रदर्शन किया है.वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिये हमारे साथ जुड़े और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया.' उन्होंने कहा, ‘‘तेज गेंदबाजी आलराउंडर हमेशा टीम के लिये अहम होता है और हम शुरू से तेज गेंदबाजी आलराउंडर चाहते थे क्योंकि उससे टीम में संतुलन पैदा होता. यह वेंकटेश के लिये शानदार मौका है और वह नेट्स पर अच्छा खेल दिखा रहा था.''

Advertisement

U19 WC: वेस्टइंडीज गेंदबाज ने विकेट लेने के बाद मनाया अनोखा जश्न, लूट ली महफिल, ICC ने शेयर किया Video

Advertisement

राहुल ने इसके कहा कि वह चाहते हैं कि अनुभवी धवन गेंदबाजों पर हावी होकर खेलें. उन्होंने कहा, ‘‘वह सीनियर और अनुभवी खिलाड़ी हैं और जानते हैं कि टीम उनसे क्या चाहती है. वह यहां आकर अपनी क्रिकेट का आनंद ले रहे हैं. मैं स्वयं शिखर को वनडे में खेलते हुए और गेंदबाजों पर हावी होते हुए देखने का लुत्फ उठाता रहा हूं. मैं चाहता हूं कि वही करें जैसा वह करते रहे हैं. राहुल पहले दो मैचों के लिये दोनों स्पिनरों अश्विन और चहल को टीम में रखने के पक्षधर हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास शानदार स्पिनर हैं और अश्विन ने वनडे टीम में वापसी की है.

Advertisement

हम सभी उनकी क्षमताओं से अच्छी तरह अवगत हैं. चहल पिछले कई वर्षों से अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभा रहा है. पिच से स्पिनरों को मदद मिलने की संभावना है और ऐसे में ये दोनों हमारे लिये बेहद महत्वपूर्ण होंगे.''

अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के लिए लिखा इमोशनल पोस्‍ट.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: जहां हुआ आतंकी हमला वहां अब क्या हैं हालात? देखें LIVE VIDEO | Jammu Kashmir