KL Rahul: उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए केएल राहुल, इस गेंदबाज के बने शिकार

KL Rahul, Karnataka vs Haryana: केएल राहुल का बल्ला हरियाणा के खिलाफ कुछ खास नहीं चला है. टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए वह महज 26 रन बनाकर आउट हुए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
KL Rahul: उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए केएल राहुल, इस गेंदबाज के बने शिकार
KL Rahul

KL Rahul, Karnataka vs Haryana: काफी लंबे समय बाद घरेलू क्रिकेट में उतरे केएल राहुल का बल्ला कुछ खास नहीं चला है. कर्नाटक की टीम को हरियाणा के खिलाफ अहम मुकाबले में उनसे एक बेहतरीन पारी की उम्मीद थी. मगर तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए. टीम के लिए उन्होंने कुल 37 गेंदों का सामना किया. इस बीच 70.27 की स्ट्राइक रेट से महज 26 रन ही बना पाए. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके निकले. 

अंशुल कंबोज के शिकार बने राहुल 

मैच के दौरान पहली पारी में केएल राहुल विपक्षी टीम के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज के शिकार बने. अपनी टीम के लिए पारी का 34वां ओवर डालने आए कंबोज ने चौथी गेंद पर राहुल को पवेलियन का रास्ता दिखाया. उनका शानदार कैच विकेट के पीछे विकेटकीपर खिलाड़ी रोहित शर्मा ने पकड़ा. 

कैप्टन मयंक अग्रवाल और देवदत्त पडिक्कल का रहा जलवा 

हरियाणा के खिलाफ जरुर केएल राहुल कुछ खास जलवा नहीं बिखेर पाए, लेकिन टीम से बाहर चल रहे मयंक अग्रवाल और देवदत्त पडिक्कल का रहा जलवा. टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल ने 149 गेंद में 91 रनों की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन अपने शतक से वह महज नौ रनों से चूक गए. 

Advertisement

वहीं देवदत्त पडिक्कल का बल्ला भी रंग में नजर आया. टीम के लिए उन्होंने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 93 गेंदों का सामना किया. इस बीच 46.23 की स्ट्राइक रेट से वह 43 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके निकले. 

Advertisement

पहले दिन कर्नाटक ने गंवाए पांच विकेट 

बात करें हरियाणा बनाम कर्नाटक मुकाबले के बारे में तो बेंगलुरु में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन की समाप्ति तक कर्नाटक की टीम पांच विकेट के नुकसान पर 267 रन बनाने में कामयाब हुई है. विकेटकीपर बल्लेबाज कृष्णन श्रीजीत 22 और यशोवर्धन परंतप 27 रन बनाकर नाबाद हैं. विपक्षी टीम की तरफ से अंशुल कंबोज और अनुज ठकराल ने सर्वाधिक दो-दो विकेट चटकाए हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- Mitchell Starc: मिचेल स्टार्क का हैरतअंगेज कारनामा, वॉर्न, मैकग्रा और ब्रेट ली के ऐतिहासिक क्लब में हुए शामिल

Advertisement
Featured Video Of The Day
BIG BREAKING | Pakistan में हुई गोलीबारी में आतंकी Hafiz Saeed की मौत की खबर - सूत्र
Topics mentioned in this article