World Cup 2023: केएल राहुल ने 62 गेंद पर शतक जमाकर रचा इतिहास, तोड़ दिया रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

KL Rahul Record: केएल राहुल ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 102 रनों की पारी खेली तो वही, अय्यर ने 128 रन बनाए. भारत ने 410 रन बनाकर नीदरलैंड्स के खिलाफ रनों की बारिश कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
KL Rahul, Shreyas Iyer ने जमाया शतक

KL Rahul Record : नीदरलैंड्स के खिलाफ केएल राहुल (IND vs NED KL Rahul) ने 62 गेंद पर शतक जमाकर इतिहास रच दिया है. केएल राहुल भारत की ओर से वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर राहुल ने रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. रोहित ने इसी वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 63 गेंद पर शतक लगाया था. अब राहुल ने केवल 62 गेंद पर शतक लगाकर रोहित को पछाड़ दिया है. वहीं, वनडे वर्ल्ड कप में सहवाग ने 81 गेंद पर साल 2007 के वर्ल्ड कप में शतक लगाने का कमाल किया था. इसके अलावा साल 2011 के वर्ल्ड कप में कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 83 गेंद पर शतक लगाने में सफलता पाई थी.

वैसे, वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड मैक्सवेल  (Glenn Maxwell) के नाम हैं. मैक्सवेल ने 40 गेंद पर शतक लगाने में सफलता पाई थी. इसी वर्ल्ड कप में मैक्सवेल ने 40 गेंद पर शतक लगाया था.

वनडे वर्ल्ड कप ( Fastest century for India in World Cups) में भारत के लिए सबसे तेज शतक (गेंदों के हिसाब से)
62 - केएल राहुल Vs  NED, (12 नवंबर 2023)
63 - रोहित शर्मा Vs AFG, 2023
81 - वीरेंद्र सहवाग vs बरमूडा, 2007
83 - विराट कोहली बनाम BAN, 2011

Advertisement

वहीं,  नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में श्रेयस अय्यर ने 94 गेंद पर 128 रन की पारी खेली, अय्यर नाबाद रहे. अपनी पारी में अय्यर ने 10 चौके और 5 छक्के लगाए. इसके अलावा राहुल ने 64 गेंद पर 102 रन बनाए. राहुल आखिरी ओवर में आउट हुए. अपनी पारी में केएल राहुल ने 11 चौके और 4 छक्के लगाने में सफलता पाई. 

Advertisement

अय्यर और राहुल की धुआंधार पारी के दम पर भारत ने 410 रनों का स्कोर खड़ा किया. वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत का यह दूसरा सबसे बड़ा टीम टोटल है. रोहित ने 61 रन, गिल ने 51 रन और कोहली ने 51 रन की पारी खेली, सूर्यकुमार यादव 2 रन बनाकर नाबाद थे. भारत के कप्तान रोहित ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में Kejriwal को घेरेंगे 2 पूर्व CM के बेटे? BJP की लिस्ट से पहले गरमाई राजनीति | Hot Topic