SRH vs DC : केएल राहुल ने टी-20 में मचाई खलबली, ऐसा रिकॉर्ड बनाकर विश्व क्रिकेट को चौंकाया

KL Rahul record in T20: दिल्ली और है,हैदराबाद के बीच मैच बारिश के कारण पूरा नही हो सका और मैच को रद्द करना पड़ा. मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों के एक-एक से संतुष्ट होना पड़ा, लेकिन इस रद्द हुए मैच में भी राहुल ने एक खास कमाल अपने टी-20 करियर में कर दिखाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
KL Rahul in IPL record

KL Rahul record: आईपीएल 2025 (SRH vs DC, IPL 2025) का 55वां मैच बारिश की वजह से नहीं हो पाया लेकिन केएल राहुल (KL Rahul record in T20) ने केवल 10 रन की पारी खेलकर एक खास कारनामा अपने टी-20 करियर में कर दिखाया. बता दें कि दिल्ली और हैदराबाद के बीच मैच बारिश के कारण पूरा नही हो सका और मैच को रद्द करना पड़ा. मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों के एक-एक से संतुष्ट होना पड़ा. भले ही मैच रद्द हो गया लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के केएल राहुल ने टी-20 में एक खास मुकाम हासिल करने में सफल रहे. 

केएल राहुल टी-20 क्रिकेट के इतिहास में 1000 बाउंड्री पूरा करने वाले भारत के छठे बल्लेबाज बन गए. राहुल ने अबतक अपने टी-20 करियर में 673 चौका और 327 छक्का लगाने में सफल रहे हैं. चौके और छक्के को मिलाकर केएल ने अपने टी-20 करियर में 1000 बाउंड्री लगाने का कमाल कर दिखाया है. 

बता दें कि भारत की ओर से टी-20 में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने का महारिकॉर्ड किंग कोहली के नाम है. विराट कोहली ने 1602 बाउंड्री अबतक अपने टी-20 करियर में लगाने में सफलता हासिल की है. दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं. रोहित ने अबतक 1588 बाउंड्री लगाए हैं. 

Advertisement

टी20  में भारत की ओर से सबसे ज्यादा बाउंड्रीज़ लगाने वाले बल्लेबाज (Most T20 boundaries by Indians)

1,602 – विराट कोहली (393 पारी)
1,588 – रोहित शर्मा (445 पारी)
1,324 – शिखर धवन (331 पारी)
1,204 – सूर्यकुमार यादव (296 पारी)
1,104 – सुरेश रैना (319 पारी)
1,000* – केएल राहुल (223 पारी)

Advertisement

(Most T20 boundaries in World cricket) वहीं, ओवरऑल टी-20 में सबसे ज्यादा बाउंड्रीज लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड इस समय क्रिस गेल के नाम है. गेल ने 1132 चौका और 1056 छक्का लगाने में सफलता हासिल की है. ओवरऑल गेल के नाम कुल 2188 बाउंड्री लगाने का कमाल टी-20 में दर्ज है. 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack को लेकर Owaisi ने Pakistan पर फिर बोला हमला, कहा- ये दहशतगर्द हमला..