KL Rahul और Kuldeep Yadav साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर, इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

केएल राहुल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज  से बाहर हो गए हैं. मिली खबर के अनुसार वे चोटिल हो गए हैं और ऐसे में उनकी जगह ऋषभ पंत को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
9 जून को भारत को दिल्ली में पहला टी20 मुकाबला खेलना है.
नई दिल्ली:

केएल राहुल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज  से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वे और कुलदीप यादव चोटिल हो गए हैं और ऐसे में केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. आपको बता दें कि 9 जून को भारत को  दिल्ली में पहला टी20 मुकाबला खेलना है. पांच मैचों की सीरीज में पहले ही कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. 

आपको बता दें कि नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी देरी हुई. सूत्रों ने एनडीटीवी को यह भी जानकारी दी है कि ऋषभ पंत अब सीरीज में भारत की अगुवाई करने जा रहे हैं. पंत को पहले श्रृंखला के लिए उप-कप्तान नियुक्त किया गया था. अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने विकेटकीपर ऋषभ पंत को कप्तान और हार्दिक पांड्या को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए उप-कप्तान नामित किया है.

चयन समिति ने केएल राहुल और कुलदीप यादव की जगह किसी का नाम नहीं लिया है. बीसीसीआई ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, दोनों क्रिकेटर अब एनसीए को रिपोर्ट करेंगे जहां मेडिकल टीम उनका आगे आकलन करेगी और इलाज के भविष्य के बारे में फैसला करेगी.

इससे  पहले भारत के नामित कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह उन शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें दो महीने से अधिक समय के बाद इस श्रृंखला के लिए आराम दिया गया है. जहां तक राहुल की चोट का का सवाल है, सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया है कि यह साइड स्ट्रेन है.

पहले भारत की यह टी20 टीम चुनी गई थी: 

भारतीय टी20 टीम:  ऋषभ पंत (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, , दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या(उप-कप्तान), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Vs Muhammad Ali Jinnah: जब 13 साल के मनमोहन ने दिया था जिन्ना को असहनीय दर्द...