क्यों जिम्बाब्वे दौरे से बाहर हुए केएल राहुल, खुद बताया इसके पीछे का कारण

India tour of Zimbabwe, 2022: जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. इस दौरे पर एक बार फिर विराट कोहली (Virat Kohli) नदारद  हैं तो वहीं केएल राहुल (KL Rahul) भी इस सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
केएल राहुल ने बताया, क्यों टीम से बाहर हुए

India tour of Zimbabwe, 2022: जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. इस दौरे पर एक बार फिर विराट कोहली (Virat Kohli) नदारद  हैं तो वहीं केएल राहुल (KL Rahul) भी इस सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. दरअसल कोहली का टीम में न होना फैन्स को तो हैरान कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर केएल राहुल फिर से टीम में नहीं हैं इसको लेकर फैन्स सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. हालांकि कोहली जिम्बाब्वे दौरे से क्यों बाहर हैं इसको लेकर तो किसी तरह कोई अपडेट नहीं है लेकिन केएल राहुल ने खुद के टीम में न चुने जाने पर अपडेट दिया है और सभी तरह की अटकलें पर विराम लगा दिया है. 

राहुल ने एक खास ट्वीट किया और अपने हेल्थ को लेकर भी अपडेट किया है. अपने ट्वीट में राहुल ने लिखा,  'मेरी फिटनेस से जुड़ी कुछ बाते हैं जिसे मैं साफ कर देना चाहता हूं. जून में मेरी सर्जरी सफल रही थी. उसके बाद मैंने अभ्यास भी शुरू कर दिया था, ये सोचकर कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में वापसी करूंगा. ऐसा होने ही वाला था कि मुझे कोरोना हो गया, जिससे चीजें दो हफ्ते और पीछे चली गईं'. 

अपने पोस्ट में राहुल ने आगे लिखा, 'मेरा इरादा जल्दी से फिट होने का है ताकि मैं टीम में चयन के लिए उपलब्ध हो सकूं. अपने देश का प्रतिनिधित्व करने से बड़ी बात मेरे लिए नहीं हो सकती. मैं फिर से खुद को ब्लू जर्सी में देखना चाहता हूं''

Advertisement

बता दें कि जिम्बाब्वे के दौरे पर भारत को 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. पहला वनडे मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा. दूसरा 20 अगस्त और फिर तीसरा वनडे मैच 22 अगस्त को खेला जाएगा. 

Advertisement

भारत की वनडे टीम: शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (wk), संजू सैमसन (wk), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर

Advertisement

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Advertisement
Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal का बड़ा ऐलान, Delhi में Old Age Pension फिर से शुरू, हर महीने मिलेंगे इतने रुपये
Topics mentioned in this article