राहुल वापसी के लिए तैयार, World Cup टीम सेलेक्शन आज, लेकिन इस बड़ी समस्या को कैसे सुलझाएगा मैनेजमेंट

Asia Cup 2023: जानकारी के मुताबिक सेलेक्टरों को KL Rahul के नाम को हरी झंडी देने से पहले यह सुनिश्चित करना था कि वह पूरे पचास ओवर विकेटकीपिंग कर सकें. और जानकारी के अनुसार राहुल ने यह भरोसा दे दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

केएल राहुल (KL Rahul) के चाहने वालों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है. पिछले दिनों चोट से उबरने के बाद "मैच फिटनेस" को लेकर शंका का शिकार रहे केएल राहुल ने सेलेक्टरों का भरोसा जीत लिया है. रिपोर्ट के अनुसार चीफ सेलेक्टर केएल राहुल को एक प्रैक्टिस मैच खिलाकर पूरे पचास ओवर उनकी  विकेटकीपिंग देखना चाहते थे. और जानकारी के अनुसार सोमवार को केएल इसमें सफल रहे. मतलब केएल राहुल ने मैच फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. इसका अर्थ यह भी है कि मंगलवार को World Cup 2023 के लिए घोषित होने वाली टीम में उनका चयन पक्का है, लेकिन इस स्थिति के बाद भारतीय मैनेजमेंट के सामने एक बड़ी समस्या भी पैदा हो गई है. बहरहाल, World Cup के लिए भारतीय टीम का चयन आज श्रीलंका में किया जाएगा. 

WATCH: दर्शकों ने लगाए कोहली..कोहली के नारे, तो गौतम गंभीर ने किया कुछ ऐसा कि...

भारत vs नेपाल SCORE BOARD

कैसे फिट होंगे केएल अब इलेवन में?
केएल राहुल की अनुपस्थिति में ईशान किशन ने मिले मौके को दोनों हाथों से भुनाया है. पाकिस्तान के खिलाफ ईशान ने नंबर पांच पर 81 गेंदों पर 82 रन बनाकर मैनेजमेंट को नया सिरदर्द दे दिया है. सवाल यह है कि केएल राहुल अब जब टीम से जुड़ने जा रहे हैं, तो उन्हें किसकी जगह इलेवन में फिट किया जाए. वहीं, उन्हें टीम में शामिल करना भी जरूरी है, जिससे जल्द से जल्द जरूरी कॉन्फिडेंस  दिलाय जा सके. कुल मिलाकर उनके लिए जगह बनाना बहुत ही मुश्किल होगा. 

टीम इंडिया का ऐलान मंगलवार को
World Cup के लिए भारतीय टीम का ऐलान मंगलवार को दोपहर डेढ़  बजे होगा. इसके लिए कैंडी में BCCI प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित कर सकता है, जिसमें जारी एशिया कप के लिए एक्रिडिएटिड भारतीय मीडियाकर्मी सवाल-जवाब कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक Asia Cup 2023 के लिए घोषित 17  सदस्यीय टीम से प्रसिद्ध कृष्णा और तिलक वर्मा को बाहर किया जा सकता है. जाहिर है कि  रिजर्व खिलाड़ी (18वें प्लेयर) संजू सैमसन के लिए भी टीम में रास्ते बंद हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें:

जाफर ने चनी World Cup 2023 के लिए अपनी भारतीय टीम, इस सुपरस्टार को बाहर रखना बहुत हैरानी भरा

VIDEO: ब्रेक के दौरान बाबर ने फैंस से कबूल किया स्पेशल गिफ्ट, तो पाकिस्तान कप्तान पर फिदा हुए फैंस

Featured Video Of The Day
Amir Khan Muttaqi ने India से वापस Afghanistan जाते-जाते कैसे लगाई Pakistan की क्लास? देखें