यह सम्मान हासिल करने वाले राहुल बने सिर्फ 10वें भारतीय बल्लेबाज, लेकिन इस इंडियन का रिकॉर्ड तोड़ना बहुत ही मुश्किल

Eng vs Ind 2nd Test: राहुल ने बहुत ही उम्दा बैटिंग की और वह 127 रन बनाकर नाबाद रहे. बस केएल राहुल के चाहने वालों के लिए यही सबसे बड़ी निराशा रही कि उनका हीरो खेल शुरू होते ही पहले ही ओवर में सिर्फ दो रन जोड़कर आउट हो गया. केएल राहुल से एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन टेस्ट क्रिकेट इसी का नाम है. 

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
Eng vs Ind 2nd Test: केएल राहुल दूसरे दिन पहले ही ओवर में आउट हो गए
नयी दिल्ली:

England vs India 2nd Test: भारतीय ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) वीरवार को इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट मैच के पहले दिन 127 रन बनाकर लॉर्ड्स मैदान पर वह कारनामा कर दिखाया, जो उसने पहले सिर्फ नौ ही भारतीय बल्लेबाज कर सके थे. और वह था इस ऐतिहासिक मैदान पर शतक जड़ने का कारनामा. राहुल ने बहुत ही उम्दा बैटिंग की और वह 127 रन बनाकर नाबाद रहे. बस केएल राहुल के चाहने वालों के लिए यही सबसे बड़ी निराशा रही कि उनका हीरो खेल शुरू होते ही पहले ही ओवर में सिर्फ दो रन जोड़कर आउट हो गया. केएल राहुल से एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन टेस्ट क्रिकेट इसी का नाम है. 

रोहित और राहुल ने खत्म किया लॉर्ड्स पर 69 साल का सूखा

केएल राहुल से पहले वीनू मांकड़, दिलीप वेंगसरकर, गुंडप्पा विश्वनाथ, रवि शास्त्री, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली, अजित अगरकर, राहुल  द्रविड़ और अजिंक्य रहाणे हैं. और अब केएल राहुल ने शतक जड़कर लॉर्ड्स के पवेलियन में लगे बोर्ड पर बाकी भारतीय सहित उन तमाम बल्लेबाजों के साथ अपना नाम लिखवा लिया, जिन्होंने इस मैदान पर शतक बनाया है. 

शतक लगाने के बाद हर हिन्दुस्तानी ने कहा केएल राहुल आप लॉर्ड्स के 'लॉर्ड' हैं

वहीं, दिलीप वेंगसरकर इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने न केवल लॉर्ड्स पर तीन शतक जड़े हैं, बल्कि ये शतक उन्होंने अपने लगातार टेस्ट मैचों में बनाए. और साथ ही लॉर्ड्स पर खेले चौथे टेस्ट में अर्द्धशतक जड़ा. यह बताता है कि किसी खिलाड़ी को कोई खास मैदान भी बहुत ज्यादा भाता है. वेंगसरकर का यह रिकॉर्ड सालों बाद भी आज की पीढ़ी के लिए बहुत ही चैलेंजिंग बना हुआ है. और सच  यह भी है कि इस तोड़ना किसी के लिए भी आसान होने नहीं जा रहा. 

Advertisement

VIDEO: कुछ दिन पहले कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस ने दागी बैलिस्टिक मिसाइल, तो भड़क उठा यूक्रेन, जानिए क्या हैं ताजा हालात?