KKR vs SRH: गौतम गए, तो इस'गंभीर प्लान' की भी हवा निकल गई, बहुत ही मुश्किल हो जाएगी केकेआर के लिए

Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad: इसमें दो राय नहीं कि पिछले साल मेन्टॉर रहे गंभीर के न होने से केकेआर का डंक पूरी तरह गायब दिख रहा है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Indian Premier League 2025: दक्षिण अफ्रीकी ओपनर हैदराबाद के खिलाफ दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके
नई दिल्ली:

पिछले साल खिताब जीतने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लक्षण बिल्कुल भी अच्छा दिखाई नहीं पड़ रहा है. इसे ऐसा भी कह सकते हैं कि पिछले सीजन के मेन्टॉर गंभीर टीम छोड़कर क्या गए कि 'गंभीर प्लान' की भी हवा निकल गई. और यह साफ-साफ यही बता रहा है कि अगर केकेआर  इस प्लान को फिर से पटरी पर नहीं  लाए, तो फिर इस बार केकेआर का भला बिल्कुल भी होने नहीं जा रहा. दरअसल हैदराबाद के खिलाफ (KKR vs SRH) कोलकाता का यह लीग में चौथा मुकाबला था, लेकिन सभी मैचों में निकालकर केकेआर की ओपनिंग की बुरी तरह से हवा निकल गई.  और आंकड़े इस पर पूरी तरह से मुहर लगा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें:

Ashwani Kumar: ऑटो के लिए लेने पड़ते थे उधार, केकेआर, सीएसके और आरआर ने ठुकराया, फिर भी अश्विनी कुमार ने नहीं हारी हिम्मत

आंकड़े हो गए बुरी तरह खराब

केकेआर के आतिशी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (1) और सुनील नरेन (7) दोनों ही हैदराबाद के खिलाफ दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके. नतीजा यह रहा कि इसने शुरुआती चार मैचों में केकेआर के ओपनिंग के आंकड़े एकदम खराब कर दिए. इन दोनों ने मिलकर 4 मैचों में पारी की शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 60 ही रन जोड़े हैं. और औसत रहा है 15  मैच प्रति रन. सर्वश्रेष्ठ साझेदारी 41 रन की रही है. साफ है कि दो प्लान गौतम ने पिछले सीजन में बनाया था, वह उनके जाने के बाद इस बार पूरी तरह काम नहीं कर रह है.  

Advertisement

इस वजह से नहीं बन पा रही है बात

पिछले सीजन में गौतम ने गंभीर प्लान बनाते हुए पिछले की साल से पुछल्ले बल्लेबाज के रूप में सुनील नरेन को ओपनर बना दिया.  और इस प्लान का असर यह रहा कि साल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सुनील नरेन नौवें नंबर के बल्लेबाज रहे थे. उन्होंने 15 मैचों की 14 पारियों में 34.85 के औसत से 488 रन बनाए थे, लेकिन इस बार नरेन बल्ला कम बाजा ज्यादा बजा रहे हैं! पिछले मैच तक नरेन ने तीन मैचों में 17 के औसत से 51 रन बनाए. और यही बड़ी वजह रही कि केकेआर को इस सीजन में ठोस शुरुआत नहीं भी मिली, तो वहीं दूसरे छोर पर से भी रन नहीं ही निकले. और अगर केकेआर ने इसे जल्द से जल्द डिकोड नहीं किया, तो केकेआर के लिए खिताब बचाना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump का ‘हमला’ – क्या है भारत की तैयारी? NDTV Election Café