KKR vs SRH IPL 2024: क्वालीफ़ायर 1 में कौन से खिलाड़ियों को लेकर मैदान पर उतरेंगे कोलकाता और हैदराबाद, ऐसा बन रहा प्लेइंग XI का समीकऱण

KKR vs SRH Qualifier 1, IPL 2024 Playing XI Prediction: श्रेयस अय्यर की कप्तानी के अंदर कोलकाता नाईट राइडर्स ने आईपीएल के इस सीजन में बेहद अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन आज के अहम मैच के लिए फिल साल्ट की अनुपस्थिति चिंता का विषय है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
KKR vs SRH Qualifier 1, IPL 2024 Playing XI Prediction:

KKR vs SRH Playing 11 Prediction: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले क्वालीफ़ायर 1 का सभी फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है. हर कोई बस यही सोचने में लगा है कि कोलकाता और हैदराबाद में कौन सी टीम आज बाज़ी मारेगी. ऐसे में आज के मैच के लिए कौन सी टीम किस खिलाड़ी को लेकर मैदान पर उतरेगी, इस पर भी काफ़ी चर्चा हो रही है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी के अंदर कोलकाता नाईट राइडर्स ने आईपीएल के इस सीजन में बेहद अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन आज के अहम मैच के लिए फिल साल्ट की अनुपस्थिति चिंता का विषय है. आज के मैच में फिल साल्ट की जगह रेहमानुल्लाह गुरबाज़ पारी का आगाज़ करते नज़र आ सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो सबकी नज़र इस पर ही होगी कि क्या वो फिल साल्ट की भरपाई कर पाएंगे या नहीं.

ये भी पढ़े-  विराट कोहली नहीं बल्कि IPL 2024 Playoffs में यह खिलाड़ी होगा आरसीबी के लिए गेम चेंजर, वसीम अकरम ने की भविष्यवाणी

ये भी पढ़े-  पैट कमिंस- शाहीन अफरीदी नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करना सबसे मुश्किल, रोहित शर्मा ने बताया

ये भी पढ़े-  IPL की टॉप 2 टीमों में नहीं T२० वर्ल्ड कप खेलने जा रहा एक भी खिलाड़ी, क्या यह पड़ने वाला है भारी?

आइए नज़र डालते हैं कोलकाता के संभावित प्लेइंग 11 पर

कोलकाता अगर पहले बल्लेबाज़ी करेगी तो: रेहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नारायण, नितीश राणा/अंगकृश रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.

कोलकाता अगर पहले गेंदबाज़ी करती है तो: रेहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नारायण, नितीश राणा/अंगकृश रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा.

Advertisement

इम्पैक्ट प्लेयर के विकल्प: वैभव अरोड़ा/रिंकू सिंह, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, शेरफेन रदरफोर्ड, के एस भरत.

हैदराबाद के संभावित प्लेइंग 11 

हैदराबाद अगर पहले बल्लेबाज़ी करेगी तो: ट्राविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), सनवीर सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन . 

Advertisement

हैदराबाद अगर पहले गेंदबाज़ी करेगी तो: ट्राविस हेड, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, विजयकांत वयास्कांत, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), सनवीर सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन . 

Advertisement

इम्पैक्ट प्लेयर के विकल्प: अभिषेक शर्मा/  विजयकांत वयास्कांत, उमरान मलिक, राहुल त्रिपाठी, उपेंद्र यादव, ग्लेन फिलिप्स

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terrorist Attack: कौन है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड Hashim Musa, NDTV पर बड़ा खुलासा