Yashasvi Jaiswal on IPL Fastest Fifty: आईपीएल के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़कर राजस्थान रॉयल्स को कोलकाता नाइट राइडर्स (RR vs KKR) पर नौ विकेट से जीत दिलाने वाले यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने कहा कि वह अंत तक टिककर टीम को जीत दिलाने का हुनर सीख रहे हैं. केकेआर के आठ विकेट पर 149 रन के जवाब में रॉयल्स ने 41 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की.
जायसवाल ने 47 गेंद में 12 चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 98 रन बनाये. उन्होंने केएल राहुल और पैट कमिंस का रिकॉर्ड (Yashasvi Jaiswal break KL Rahul and Pat Cummins record) तोड़ते हुए 13 गेंद में अर्धशतक जड़ा जो आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक है.
जीत के बाद उन्होंने कहा ,‘‘ मेरे दिल में हमेशा यही रहता है कि अच्छा खेलूं. मैं यही सोचता हूं और खुशी होती है जब हम जीतते हैं. मैं अपनी ओर से पूरी कोशिश करता हूं और इसके लिये तैयारी और सोच महत्वपूर्ण है.'' उन्होंने कहा ,‘‘ मैं अंत तक टिककर टीम को जीत दिलाने का हुनर सीख रहा हूं. यही मेरा लक्ष्य है.'' अपनी पारी के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ मैं नेट रनरेट बेहतर करना चाहता था. शतक के बारे में नहीं सोच रहा था. संजू भाई (Yashasvi Jaiswal on Sanju Samson) मुझे कहते जा रहे थे कि चिंता मत करो और ऐसे ही खेलते रहो.''
उन्होंने कहा ,‘‘ महान खिलाड़ियों के साथ खेलने का सौभाग्य मिल रहा है. आईपीएल युवा खिलाड़ियों के लिये शानदार मंच है.'' वहीं रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson on Yashasvi Jaiswal Batting) ने कहा ,‘‘ मुझे कुछ नहीं करना था. बस स्ट्राइक रोटेट करके उसकी बल्लेबाजी देख रहा था. उसे पावरप्ले पसंद है और खुशी है कि उसने इतना शानदार खेला.
(Sanju Samson on Yuzi Chahal Bowling) '' युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ अब चहल को लीजैंड कहना चाहिये. हम खुशकिस्मत हैं कि वह हमारी टीम में है. उसे बस बिना कुछ कहे गेंद सौंप दो और वह अपेक्षाओं पर खरा उतरता है.'' उन्होंने आगे कहा ,‘‘ हमें दो और क्वार्टर फाइनल खेलने हैं. दबाव हमेशा रहता है क्योंकि हर मैच क्वार्टर फाइनल की तरह है, लेकिन टीम का माहौल बहुत अच्छा है और आज जोस बटलर ने जायसवाल के लिये अपना विकेट गंवा दिया. इसी से पता चलता है कि कैसा माहौल है.''
--- ये भी पढ़ें ---
* "IPL 2023: MS Dhoni ने Playoffs से पहले टीम को दिया बड़ा मंत्र, बल्लेबाज़ी को लेकर कह दी बड़ी बात
* VIDEO: MS Dhoni के तूफानी छक्कों का कुछ ऐसे पत्नी Shakshi Dhoni और बेटी Ziva ने मनाया जश्न