IPL 2022 KKR vs MI: ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने आईपीएल 2022 में अपने पहले ही मैच में धमाकेदार खेल दिखाकर फैन्स का दिल जीत लिया. कमिंस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में शानदार 15 गेंद पर 56 रन बनाए. जिसमें 4 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. कमिंस ने डैनियल सैम्स की 6 गेंद पर 35 रन बनाकर धमाल ही मचा दिया. दरअसल आईपीएल के 14वें मैच में मु्ंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में कमिंस ने इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक जमाया. कमिंस ने 14 गेंद पर अर्धशतक ठोककर आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक की बराबरी कर ली. पैट ने केएल राहुल के रिकॉर्ड पर अपना नाम भी लिखवा लिया. इतना ही नहीं पैट कमिंस ने केकेआर की पारी के 16वें ओवर में वो धमाका किया जिसकी गुंज गेंदबाज डेनियल सैम्स काफी अर्से तक नहीं भूल पाएंगे. IPL 2022: पैट कमिंस की आंधी में उड़ी मुंबई, शाहरुख खान ने खुश होकर जो लिखा उसने लूटी महफिल
दरअसल जब कमिंस क्रीज पर उतरे थे तो केकेआर को जीत के लिए 41 गेंद पर 61 रनों की जरूरत थी. ऐसे में केकेआर की पारी के 16वें ओवर में गेंदबाजी करने डेनियल सैम्स (Daniel Sams) आए. इसके बाद जो हुआ उसने फैन्स और क्रिकेट पंडित को रोमांच के सागर में गोते लगाने पर मजबूर कर दिया. इस ओवर में कमिंस ने 4 छक्के और 2 चौके लगाए, यही नहीं नो बॉल पर 2 रन भी बने. इस तरह से इस ओवर में 35 रन कमिंस ने बटोर कर केकेआर को जीत दिला दी.
सैम्स के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड
आईपीएल के इतिहास में शर्मनाक गेंदबाजी रिकॉर्ड में अब सैम्स का भी नाम शामिल हो गया है. बता दें कि सैम्स द्वारा फेंका गया यह ओवर आईपीएल के इतिहास का तीसरा सबसे महंगा ओवर हैं. वैसे, आईपीएल में सबसे महंगा ओवर करने का रिकॉ़र्ड प्रशांत परमेश्वरन के नाम हैं. साल 2011 में आरसीबी के खिलााफ प्रशांत परमेश्वरन के ओवर में 37 रन पड़े थे. इसके बाद हर्षल पटेल के खिलाफ जडेजा ने 37 रन आईपीएल 2021 में बनाए थे. अब सैम्स के खिलाफ कमिंस ने 35 रन बटोरकर धमाका कर दिया है. कमिंस ने तूफानी पारी खेल लूट लिया दिल तो रसेल की खुशी का ठिकाना न रहा, करने लगे 'Monkey dance' - Video
IPL के सबसे महंगे ओवर
37 पी परमेश्वरन Vs आरसीबी बेंगलुरु 2011
37 हर्षल पटेल Vs सीएसके मुंबई डब्ल्यूएस 2021
35 डेनियल सैम्स Vs केकेआर पुणे 2022 *
33 रवि बोपारा Vs केकेआर कोलकाता 2010
33 परविंदर अवाना Vsसीएसके मुंबई डब्ल्यूएस 2014
KKR vs MI: पैट कमिंस ने मुंबई इंडियंस को लूटा, इतिहास रचते हुए की बड़े रिकॉर्ड की बराबरी
यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें