IPL 2022: आखिरकार फैन्स को जिस पल की उम्मीद थी वो पल आईपीएल 2022 में आ ही गया. केकेआर के खिलाफ मैच के दौरान फैन्स को 'बेबी एबी' (BABY AB Dewald Brevis) का दीदार हुआ. साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने आखिरकार केकेआर के खिलाफ मैच खेलकर अपना आईपीएल डेब्यू किया. अपने पहले ही मैच में ब्रेविस ने 19 गेंद पर 29 रन बनाए जिसमें 2 चौके और 2 छक्के लगाए. अपनी छोटी सी पारी के दौरान बेबी एबी (BABY AB) ने फैन्स को झूमने पर मजबूर किया. ब्रेविस ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान सभी को एबी डिविलियर्स की झलक भी दिखाई. इतना ही नहीं केकेआर के मिस्ट्री गेंदबाज वरूण चक्रवर्ती के खिलाफ उन्होंने एक ऐसा छक्का लगाया जिसकी तारीफ पूरा सोशल मीडिया कर रहा है. दरअसल चक्रवर्ती की गेंद पर मारा गया छक्का कुछ ऐसा था कि गेंदबाज भी आसमान की ओर देखने पर मजबूर हो गया. IPL 2022: केकेआर को यादगार जीत दिलाने पर बोले पैट कमिंस, विश्वास ही नहीं हो पा रहा..'
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की पारी के 8वें ओवर की पहली गेंद पर जो चक्रवर्ती ने की थी उस गेंद पर ब्रेविस ने बिना देखे छक्का ('No Look Six) लगाया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में ब्रेविस गेंद को मारने के बाद यह नहीं देखते कि गेंद कहां गई है. बल्कि बाउंड्री से बाहर जाती है तब वो गेंद की दिशा में देखते हैं, वहीं, गेंदबाज चक्रवर्ती ब्रेविस के द्वारा जमाए गए इस शॉट को देखने के लिए अपना सिर आसमान की ओर कर लेते हैं.
यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें
वैसे इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर ब्रेविस स्पिनर वरूण का ही शिकार बनते हैं लेकिन अपनी छोटी सी पारी के दौरान उनकी बल्लेबाजी ने फैन्स को मोहित कर दिया. बता दें कि मुंबई ने डेवाल्ड को 3 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया था. कमिंस ने तूफानी पारी खेल लूट लिया दिल तो रसेल की खुशी का ठिकाना न रहा, करने लगे 'Monkey dance' - Video
केकेआर की धमाकेदार जीत
मुंबई इंडियंस के खिलाफ केकेआर ने शानदार 5 विकेट से जीत दर्ज की है. केकेआर की ओर से पैट कमिंस ने 15 गेंद पर नाबाद 56 रन बनाए जिसने मैच का पासा ही पलट कर रख दिया. कमिंस आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जमाने के मामले में केएल राहुल की बराबरी करने में सफल रहे हैं. IPL 2022: पैट कमिंस की आंधी में उड़ी मुंबई, शाहरुख खान ने खुश होकर जो लिखा उसने लूटी महफिल
केएल राहुल ने भी आईपीएल में 14 गेंद पर अर्धशतक जमाया था. वहीं, मुंबई के खिलाफ मैच में भी कमिंस ने 14 गेंद पर पचासा ठोकने का कमाल किया.