जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में शनिवार को ईडेन गॉर्डन में गुजरात ने केकेआर को घरेलू मैदान पर बिना किसी परेशानी के सात विकेट से हरा दिया. केकेआर ने टाइटंस के सामने 180 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन गुजरात के जवाब के दौरान कभी भी टाइटंस मुश्किल में दिखायी नहीं पड़े. और अगर ऐसा हुआ, इसकी सबसे बड़ी वजह रहे "थ्री-डी" विजय शकंर. विजय ने सिर्फ 24 गेंदों पर 2 चौकों और 5 छक्कों से नाबाद 51 रन बनाकर दिखा दिया कि अब वह साल 2019 वाले विजय शंकर नहीं हैं. तब उन्हें चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने थ्री-डी (तीनों विभागों में उम्दा) खिलाड़ी बताकर विश्व कप टीम में जगह दी थी, लेकिन हालात यह हो गए कि वह एक मैच बाद ही "चोटिल होकर" भारत वापस लौट आए थे. और फिर उनके और टीम इंडिया के बीच खासी दूरी हो गयी, लेकिन इस आईपील से लग रहा है कि वह इस दूरी को पाटने के पुरजोर प्रयास कर रहे है. विजय शंकर (vijay shanka fantastic fifty) ने शानदार अर्द्धशतक जड़ा, तो सोशल मीडिया से उन्हें प्रशंसा भी पूरी-पूरी मिली. उम्दा पारी के बाद भी ऐसे कमेंट मिल रहे हैं.
SPECIAL STORIES:
जब अपने टीम के खिलाड़ियों के लिए प्रीति जिंटा को बनाने पड़े 120 आलू के परांठे, हो गया था ऐसा हाल
"उसकी कप्तानी का रवैया एमएस धोनी जैसा", गावस्कर ने की ऑलराउंडर की तारीफ
विश्व कप के साल में विजय खतरनाक खिलाड़ी हैं
विश्व कप के साल में विजय शंकर
विश्व कप से रिश्ता जोड़ रहे हैं फैंस
प्रदर्शन में नियमितता तो आयी है शंकर के
एनिमेशन से शंकर के शॉट का आनंद लीजिए
थ्री-डी प्लेयर कर रहा है 3D वर्क
शंकर के समर्थक तो इसी तरह मस्त हैं
एक तरफ थ्री-डी प्लेयर बताया जा रहा है, तो गंभीर सवाल भी हैं
--- ये भी पढ़ें ---
* VIDEO: "यही वह पारी थी, जिसने मेरा करियर एक साल बढ़ा दिया", धोनी ने कहा
* पाकिस्तान का ऐतिहासिक कमाल, अंतरराष्ट्रीय वनडे में ऐसा करने वाली केवल तीसरी टीम बनी