जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में रविवार को ईडेन गॉर्डन पर खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइंटस (GT) ने आसानी से केकेआर को 7 विकेट से हराकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पोजीशन हासिल कर ली. इस हार के बाद केकेआर के बाद किंग खान की टीम नौ मैचों में तीन जीत और छह हार के साथ छह प्वाइंटस के साथ फिसलकर सातवें नंबर पर चली गयी है. केकेहार की हार के साथ ही मैजनेमेंट की रणनीति की पोल बुरी तरह खुल गयी. और यह बहुत ही बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. बाद में केकेआर के प्रशंसकों ने कोच और मैनजेमेंट को जमकर लताड़ लगायी.
SPECIAL STORIES:
जब अपने टीम के खिलाड़ियों के लिए प्रीति जिंटा को बनाने पड़े 120 आलू के परांठे, हो गया था ऐसा हाल
"उसकी कप्तानी का रवैया एमएस धोनी जैसा", गावस्कर ने की ऑलराउंडर की तारीफ
दरअसल केकेआर ने पहला विकेट गिरने के बाद ही शारदूल ठाकुर को नंबर तीन बल्लेबाज के रूप में भेजकर सभी को चौंका दिया. इस फैससे से एक बार को क्रिकेट पंडित तक चौंक गए, लेकिन शारदूल खाता तो खोल ही नहीं सके, तो वहीं बाद में जब उन्हें लेग स्पिनर और इंपैक्ट प्लयेर सुयश शर्मा से रिप्लेस किया गया, तो केकेआर की यह रणनीति एकदम औंधे मुंह आकर गिरी और हार के बाद केकेआर के समर्थकों ने इस रणनीति के लिए मैनेजमेंट और कोच को जमकर खरी-खोटी सुनायी.
फैंस खुलकर बोल रहे हैं
जब हाल ऐसा होगा, तो मीम्स भी बनेंगे और मजाक भी
कप्तान को भी सुननी पड़ेगी
इस तरह के मीम्स भी बने हैं
यह देखिए
इस सवाल का जवाब कौन देगा
कमी नहीं है ऐसे मीम्स की
--- ये भी पढ़ें ---
* VIDEO: "यही वह पारी थी, जिसने मेरा करियर एक साल बढ़ा दिया", धोनी ने कहा
* पाकिस्तान का ऐतिहासिक कमाल, अंतरराष्ट्रीय वनडे में ऐसा करने वाली केवल तीसरी टीम बनी