Kolkata Knight Riders vs Delhi Capitals, 47th Match: जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में सोमवारको ईडेन गार्डंस में खेले गए दिन के इकलौते मुकाबले में घरेलू केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से हराकर कैपिटल्स का नंबर दो पर पहुंचने का सपना चूर कर दिया. इसी के साथ ही कोलकाता ने 12 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है. जीत के लिए 154 रनों का पीछा करते हुए केकेआर के दोनों ओपनर फिल सॉल्ट (68) और सुनील नरेन (15) ने पावर-प्ले में 79 रन जोड़कर ही बता दिया कि परिणाम क्या होगा. यहां से बस औपचारिकता भर निभाई जानी थी. और रिंकू सिंह (11), श्रेयस अय्यर (नाबाद 33) और वेंकटेश अय्यर (नाबाद 26) ने इसे आसानी से निभाते हुए 16.3 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य हासिल कर लिया. अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए.
SCORE BOARD
पहली पाली में उम्मीद के उलट क्रिकेट देखने को मिली. पिछले मैच को देखते हुए फैंस इस मुकाबले में हाई-स्कोरिंग मैच की उम्मीद कर रहे थे लेकिन नाइट राइडर्स ने टीम पंत को सिर्फ 153 रनों पर ही रोक दिया. और इस आंकड़े को छूने के लिए भी दिल्ली के बल्लेबाजों को खासा जोर लगाना पड़ा. हैरतअंगेज रूप से पहले बैटिंग चुनने के बाद दिल्ली की शुरुआत खराब रही और पृथ्वी शॉ (13) और जैक फ्रैजर (12) सस्ते में ही आउट होए, अभिषेक पोरेल (12), शाई होप (6) सस्ते में लौटे तो दिल्ली की परेशानियां बढ़ीं. कप्तान पंत (27) ने एक छोर पर कोशिश की, लेकिन यह ऊंट के मुंह में जीरा जैसी रही. निचले क्रम में वो तो कुलदीप (35) ने उपयोगी पारी खेली, जिससे कैपिटल्स कोटे के 20 ओवरों में किसी तरह 9 विकेट पर 153 रन तक पहुंचने में सफल रहे. वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए.
इससे पहले दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. मैच में खेल रहीं दोनों टीमों की फाइनल XI इस प्रकार रहीं:
कोलकाता: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती|
दिल्ली: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, शाइ होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर और कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, लिजाड विलियम्स, रसिख दार, खलील अहमद
पिछले मैच में पंजाब किंग्स के हाथों हैरतअंगज रूप से हार गई गंभीर की कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में दस प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है. लेकिन राजस्थान (16) के मुकाबले अतंर ज्यादा बढ़ गया है, तो जाहिर है कि प्रबंधन आज के मुकाबले का महत्व अच्छी तरह समझ सकता है, तो वहीं आज के मैच में मिली जीत दिल्ली को सीधा नंबर छह दो दूसरी पायदान पर पहुंचा देगी. दिल्ली के लिए यह मैच बहुत ही बड़ा अवसर है. साफ है कि मुकाबला बहुत ही कड़ा होने जा रहा है.