श्रेयस अय्यर और शाकिब अल हसन IPL से बाहर, केकेआऱ ने इस बड़े दिग्गज को किया टीम में शामिल

KKR  IPL: आईपीएल 2022 के लिए केकेआऱ ने बड़ा फैसला किया है. केकेआर की टीम के लिए इस साल श्रेयस अय्यर चोटिल होने के कारण नहीं खेल रहे हैं तो वहीं शाकिब अल हसन भी आईपीएल के लिए उपलब्ध नहीं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Jason Roy को केकेआर ने किया टीम में शामिल

KKR  IPL Jason Roy: आईपीएल 2022 के लिए केकेआऱ ने बड़ा फैसला किया है. केकेआर की टीम के लिए इस साल श्रेयस अय्यर चोटिल होने के कारण नहीं खेल रहे हैं तो वहीं शाकिब अल हसन भी आईपीएल के लिए उपलब्ध नहीं हैं. ऐसे में केकेआऱ टीम मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला किया है. केकेेआर ने इंग्लैंड के विस्फोटक खिलाड़ी जेसन रॉय (Jason Roy) को टीम में शामिल कर लिया है. केकेआर ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी साझा की है. जेसन रॉय को केकेआर ने 2.8 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में शामिल कर लिया है. रॉय की बेस प्राइस आईपीएल ऑक्शन में 1.5 करोड़ रुपये थे. ऑक्शन में रॉय को कोई खरीददार नहीं मिला था. 

आईपीएल में जेसन रॉय ने साल 2017 और 2018 में केकेआऱ की ओर से खेला था तो वहीं 2021 का आईपीएल रॉय नवे हैदराबाद की टीम क ओर से खेला था. साल 2021 में रॉय ने अपना विस्फोटक अंदाज दिखाया था. 5 मैच में उन्होंने 150 रन बनाए थे जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल था. 

Advertisement

जेसन रॉय का टी-20 करियर में शानदार रहा है. रॉय ने अबतक इंग्लैंड के लिए 64 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इस दौरान 1522 रन बना पाने में सफल रहे हैं. उनका स्ट्राइक रेट टी-20 इंटरनेशनल में 137.61 का रहा है. T20I में रॉय ने 8 अर्धशतक लगाए हैं. 
--- ये भी पढ़ें ---

Advertisement

* IPL 2023: दिल्ली की लगातार 2 हार ने बदला Points Table का समीकरण, अब यह टीम टॉप पर, जानें पर्पल कैप और ऑरेंज कैप किसके पास है..
* IPL 2023: हार्दिक पंड्या ने 'किलर मिलर' के साथ की ऐसी हरकत, देख फूटा फूटा फैन्स का गुस्सा, लोगों ने दे डाली ऐसी नसीहत

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence: Bengal में Waqf Law के खिलाफ हो रही हिंसा का हिंदू क्यों बन रहे निशाना?
Topics mentioned in this article