KKR लुटा रही है Venkatesh Iyer पर जमकर प्यार, सोशल मीडिया टीम पहुंची उनके घर से लेकर Classroom तक, देखिए VIDEO

कुछ ही दिन पहले उनके एक घर का वीडियो सामने आया था जिसमें वे  खुद अपने पूरे घर को दिखा रहे थे अपने माता पिता को वीडियो में सभी को मिलवा रहे थे. उन्होंने अपना कमरा भी दिखाया.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
पिछले सीजन अय्यर ने 10 मैचों में 41.11 की औसत और 128.47 के स्ट्राइक रेट से 370 रन बनाये थे.
नई दिल्ली:

वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) एक खिलाड़ी है जो आईपीएल(IPL) की देन और जिससे अब केकेआर को सबसे ज्यादा उम्मीद है. ये ही वो खिलाड़ी है जिसकी बदौलत ये टीम फाइनल तक पहुंचने में कामयाब हो पाई तो कुछ भी गलत नहीं होगा. केकेआर (Kolkata Knight Riders) भी अब बदले अपने इस चहेते खिलाड़ी पर जमकर प्यार लुटा रही है. केकेआर (KKR) अपने सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म पर लगातार उनकी निजी जिंदगी के बारे में वीडियो शेयर करते रहते हैं. 

यह पढे़ं- माइकल वॉन ने इस खिलाड़ी को बताया इस समय दुनिया का सबसे अच्छा ऑलराउंड बैटर

कुछ ही दिन पहले उनके एक घर का वीडियो सामने आया था जिसमें वे  खुद अपने पूरे घर को दिखा रहे थे अपने माता पिता को वीडियो में सभी को मिलवा रहे थे. उन्होंने अपना कमरा भी दिखाया.

इसके बाद एक वीडियों में वे अपने घर का बना हुआ खाना खा रहे हैं और बता रहे हैं कि मां के हाथ का खाना उनको सबसे अच्छा लगता है.

यह  भी पढ़ें- PAK ने खराब पिचों को ठीक करने के लिए किया ICC का रुख, आकिब जावेद ने कहा भारतीय क्यूरेटरों को बुला लो

Advertisement

वेंकटेश अय्यर को केकेआर (KKR) ने पिछले सीजन महज 20 लाख की राशि में अपने साथ शामिल किया था लेकिन इस बार 40 गुना अधिक राशि खर्च कर उन्होंने इस खिलाड़ी को रिटेन किया. इस बार कोलकाता ने अय्यर को 8 करोड़ रुपयों में रिटेन किया है. पिछले सीजन अय्यर ने 10 मैचों में 41.11 की औसत और 128.47 के स्ट्राइक रेट से 370 रन बनाये थे. इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली थी. वहीं उन्होंने गेंद के साथ 3 विकेट भी चटकाए थे.

 कोलकाता नाइट राइडर्स के मैचों का पूरा कार्यक्रम देखिए : 

· 26 मार्च, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, शाम 7:30 बजे (वानखेड़े स्टेडियम)

· 30 मार्च, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, शाम 7:30 बजे (डी०वाई० पाटिल स्टेडियम)

· 1 अप्रैल, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स, शाम 7:30 बजे (वानखेड़े स्टेडियम)

· 6 अप्रैल, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस, शाम 7:30 बजे (एमसीए स्टेडियम)

· 10 अप्रैल, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, दोपहर 3:30 बजे (ब्रेबोर्न स्टेडियम)

· 15 अप्रैल, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, शाम 7:30 बजे (ब्रेबोर्न स्टेडियम)

· 18 अप्रैल, राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, शाम 7:30 बजे (ब्रेबोर्न स्टेडियम)

· 23 अप्रैल, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस, दोपहर 3:30 बजे (डी०वाई० पाटिल स्टेडियम)

· 28 अप्रैल, दिल्ली कैपिटल्स्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, शाम 7:30 बजे (वानखेड़े स्टेडियम)

· 2 मई, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, शाम 7:30 बजे (वानखेड़े स्टेडियम)

· 7 मई, लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, शाम 7:30 बजे (एमसीए स्टेडियम)

· 9 मई, मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, शाम 7:30 बजे (डी०वाई० पाटिल स्टेडियम)

· 14 मई, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, शाम 7:30 बजे (एमसीए स्टेडियम)

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: Rajya Sabha में PM Modi ने पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह की जमकर तारीफ की थी