KKR के मेंटॉर डेविड हसी की भविष्यवाणी, बोले- ये दो भारतीय खिलाड़ी क्रिकेट जगत को हैरान कर देंगे

IPL 2021: शुभमन गिल और नितीश राणा (Shubman Gill, Nitish Rana) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के पहले चरण में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाये थे लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मुख्य मार्गदर्शक (मेंटर) डेविड हसी (David Hussey) का मानना है कि ये दोनों टूर्नामेंट के दूसरे चरण में अपने प्रदर्शन से क्रिकेट जगत को हैरान कर सकते हैं

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
डेविड हसी की भविष्यवाणी

IPL 2021: शुभमन गिल और नितीश राणा (Shubman Gill, Nitish Rana) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के पहले चरण में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाये थे लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मुख्य मार्गदर्शक (मेंटर) डेविड हसी (David Hussey) का मानना है कि ये दोनों टूर्नामेंट के दूसरे चरण में अपने प्रदर्शन से क्रिकेट जगत को हैरान कर सकते हैं. केकेआर (Kolkata Knight Riders) के पहले सात मैचों में गिल ने 132 और राणा ने 201 रन बनाये. भारत में टूर्नामेंट के जैव सुरक्षित वातावरण में कोविड-19 के मामले पाये जाने के बाद आईपीएल को मई में स्थगित कर दिया गया था. हसी ने हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों को भारतीय खिलाड़ियों की अगली पीढ़ी करार देते हुए कहा कि टीम को उनसे काफी उम्मीद है. उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, ‘‘दोनों ही बेहतरीन खिलाड़ी हैं और टीम के लिये अच्छा प्रदर्शन करने के लिये प्रतिबद्ध हैं. वे अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी खेल चुके हैं.

हसी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वे अपने प्रदर्शन से क्रिकेट जगत को हैरान करने वाले हैं और वे भारतीय खिलाड़ियों की अगली पीढ़ी हैं, केवल एक या दो सीरीज के लिये नहीं बल्कि संभवत: एक दशक तक वे अपनी छाप छोड़ सकते हैं. उन्होंने उम्मीद जतायी कि कप्तान इयोन मोर्गन दूसरे चरण में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. पहले चरण में वह रन बनाने के लिये जूझते रहे थे. हसी ने कहा, ‘‘कप्तान के रूप में वह आगे बढ़कर नेतृत्व करने वाला है. हमें उनसे कुछ बड़ी पारियों की जरूरत है.

ये भी पढ़ें 
* CSK vs MI: धोनी सेना के सामने होगी रोहित की सेना, किसमें कितना है दम, जानें टीमों की संभावित XI
* IPL 2021: एमएस धोनी ये प्रचंड हवाई शॉट मुंबई ही नहीं, बाकी टीमों को भी डराने के लिए काफी हैं, Video
* IPL: पहले फेज में बने रिकॉर्ड, किस खिलाड़ी ने जड़े शतक, सबसे ज्यादा विकेट, तेज अर्धशतक, IPL Point Table

Advertisement

आईपीएल के दूसरे दौर में केकेआर की टीम 20 सितंबर को आरसीबी के साथ मैच खेलेगी. केेकेआर की टीम ने पहले दौर में कोई खास परफॉर्मेंस नहीं किया है. वर्तमान में केकेआर प्वाइंट्स टेबल में सांतवें नंबर पर है. 

Advertisement

केकेआर की पूरी टीम (KKR) Full Squad, Players List
इयोन मोर्गन (कप्‍तान), दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लोकी फर्ग्‍यूसन, नितिश राणा, प्रसिद्ध कृष्‍णा, गुरकीरत सिंह मन, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नरेन, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, पवन नेगी, टिम सीफर्ट, शाकिब अल हसन, शेल्‍डन जैक्‍सन, वैभव अरोड़ा, करुण नायर, हरभजन सिंह, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर, टिम साउथी

Advertisement

VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान . ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: LOC से सटे Secret Bunkers कितने करगार? | Khabron Ki Khabar