सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के करोड़ों चाहने वाले और तमाम क्रिकेट फैंस के लिए रविवार को वह दिन आ ही गया, जिसका वह पिछले लंबे से इंतजार कर रहे थे. मुंबई के वानखेड़े के घरेलू मैदान पर अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने केकेआर के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का आगाज किया, तो यह खबर सोशल मीडिया पर जोर-शोर से वायरल हो गयी. तमाम फैंस ने अर्जुन को आईपीएल कैप देने के फैसले का स्वागत किया, तो पूर्व कप्तान सौरव गांगुली सहित दिग्गज भारतीयों ने सचिन सहित अर्जुन को भी बधाई दी.
SPECIAL STORIES:
मुंबई इंडियंस ने मैच शुरू होने से पहले ही इन 3 फैसलों से किया हैरान
मैच शुरू होने से पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Shama) ने अर्जुन को आईपीएल कैप प्रदान की, तो अर्जुन की खुशी देखते ही बनती थी. तमाम बाकी खिलाड़ियों ने अर्जुन को गले लगाकर बधाई दी. अर्जुन के इस बड़े मौके पर बहन सारा और पिता सचिन भी उनका हौसला बढ़ाने के लिए उपस्थित थे. हरभजन ने बधाई देते हुए अर्जुन के सपने का जिक्र किया है
निश्चित तौर पर पापा सचिन के साथ सौरव भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं
पठान ने भी अर्जुन को शुभकामाएं दी
वक्त का पहिया !
बात एकदम सही है, अर्जुन ने कड़ी मेहनत की है यहां तक पहुंचने के लिए
बड़ी संख्या में प्रशंसक खुश हैं
--- ये भी पढ़ें ---
* VIDEO देखें: विराट ने कुछ इस अंदाज से देखा गांगुली को, तो सोशल मीडिया अपने ही अंदाज में चहक उठा
* VIDEO देखें: कोहली को देखते ही गांगुली को लगा "करंट", मैच के बाद कोई आई कॉन्टैक्ट नहीं, कोई हैंडशेक नहीं
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi