CSK vs RCB: विराट कोहली और खलील अहमद के बीच हुई तीखी नोकझोंक, VIDEO हुआ वायरल

khaleel Ahmed and virat kohli Engage In An Intense: सीएसके बनाम आरसीबी मुकाबले में बीते कल विराट कोहली और खलील अहमद आमने-सामने आ गए. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों को एक दूसरे को घूरते हुए पाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विराट कोहली और खलील अहमद के बीच हुई तीखी नोकझोंक

khaleel Ahmed and virat kohli Engage In An Intense: आईपीएल 2025 का एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला 28 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. जहां आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और सीएसके के तेज गेंदबाज खलील अहमद आमने सामने आ गए. इस दौरान की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. जिसमें देखा जा सकता है कि कोहली और खलील एक दूसरे को बीच मैदान में घूरते हुए नजर आ रहे हैं. 

तीसरे ओवर में देखने को मिली यह हैरान कर देने वाली घटना 

हैरान कर देने वाली यह घटना सीएसके की गेंदबाजी के दौरान तीसरे ओवर में देखने को मिला. खलील अहमद गेंदबाजी कर रहे थे. वहीं आरसीबी की तरफ से विराट कोहली मोर्चे पर थे. 27 वर्षीय गेंदबाज ने कोहली के सामने कुछ अच्छी गेंदे डाली. जिसके बाद विराट कोहली को परेशानी में देखा गया. मैच के दौरान खलील ने ऑफ स्टंप के बाहर एक कोण बनाते हुए शॉर्ट बॉल फेंकी. यहां कोहली ने पुल करने का प्रयास किया. मगर अतिरिक्त उछाल की वजह से वह चूक गए. 

नतीजा ये रहा कि गेंद उनके सिर के ऊपर से निकल गई. इसके बाद निराश विराट कोहली ने खलील अहमद को घुरना शुरू कर दिया. यहां खलील भी विराट से डरे नहीं और उन्हें उनकी आंखों में आंखें डालकर देखते हुए पाया गया. 

पिछले मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन 

बात करें पिछले मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में तो कोहली ने आरसीबी की तरफ से पारी का आगाज करते हुए कुल 30 गेंदों का सामना किया. इस बीच 103.33 की स्ट्राइक रेट से 31 रन बनाने में कामयाब रहे. 

वहीं खलील अहमद ने सीएसके की तरफ से पिछले मुकाबले में कुल चार ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 7.00 की इकोनॉमी से 28 रन खर्च करते हुए एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे. उनके शिकार और कोई नहीं विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा बने.

Advertisement

यह भी पढ़ें- शर्मनाक! पाकिस्तानी गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लुटाए इतना एक्स्ट्रा रन कि बन गया रिकॉर्ड

Featured Video Of The Day
Trump Tariff: India-America Deal में पेंच क्या? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail | Trade
Topics mentioned in this article