पिछले दिनों विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद से ही अलग-अलग दिग्गजों के विचार आ रहे हैं कि भारत का अगला कप्तान कौन हो. सुनील गावस्कर पत को कप्तान बनते देखना चाहते हैं, तो पूर्व चीफ सेलेक्टर दिलीप वेंगसकरकर अश्विन को स्टेप गैप के रूप में अगला कप्तान देखते हैं. इसी कड़ी में अब केविन पीटरसन की भी राय सामने आयी है. यह पूर्व दिग्गज ओमान में खेली जा रही लीडेंड क्रिकेट लीग का भी हिस्सा है और इसको लेकर भी उन्होंने अपने विचार साझा किए.
रन आउट का ऐसा चांस ! कभी नहीं सोचा होगा, इस VIDEO को साउथ अफ्रीका के फील्डर कभी नहीं देखना चाहेंगे
पीटरसन ने कहा है कि रोहित शर्मा टेस्ट में भारत की कप्तानी करने के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति हैं. उन्होंने कहा कि विराट एक अच्छे कप्तान थे, लेकिन अगर अब उन्होंने इससे खुद को अलग कर लिया है, तो यह उनका निजी फैसला है. इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकता.
इंग्लिश पूर्व दिग्गज ने कहा कि अब कोहली के बाद रोहित शर्मा टेस्ट में भारत का नेतृत्व करने के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति हैं क्योंकि उनके भीतर नेतृत्व के गुण बहुत ही शानदार है. वह अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पांच खिताब जिता चुके हैं. ऐसे में टेस्ट कप्तानी की रेस में कोई भी उन्हें नहीं पछाड़ सकता.
कप्तानी विवाद में विराट के बयान बाद सौरव गांगुली लेना चाहते थे यह बड़ा फैसला, Report
लीजेंड क्रिकेट लीग के बारे में बात करते हुए केविन ने कहा कि मैं फिर से मैदान पर लौटकर बहुत ही ज्यादा उत्साहित और रोमांचित हूं. ज्यादातर टीम के लड़के बच्चों जैसा बर्ताव कर रहे हैं क्योंकि दोबारा क्रिकेट खेलने का रोमांच छिपाए नहीं छिप रहा. उन्होंने कहा कि इस तरह की लीग गुजरे दौर के क्रिकेटरों को वास्तव में प्रेरित कर रही है. हम खिलाड़ियों के भीतर अभी भी खेलने की काबिलियत है और हम फिर से मैदान पर लौटकर रोमांचित हैं.
VIDEO: दो दशक के लंबे करियर के बाद सानिया का टेनिस से अलविदा