T-20 मैच में रनों की सुनामी, केविन ओब्रायन-एश्ले नर्स की आतिशबाजी, 104 गेंद पर ठोक डाले 209 रन

लेजेन्ड्स लीग 2022 (Legends League Cricket) के पहले मैच में फैन्स का खूब मनोरंजन हुआ है. दरअसल, गुजरात जायन्ट्स (Gujarat Giants) और इंडिया कैपिटल्स के बीच मैच में गुजरात को 3 विकेट से शानदार जीत मिली. इस जीत में गुजरात की ओर से खेल रहे केविन ओब्रायन (Kevin O Brien) ने धमाका किया और केवल 61 गेंद पर 106 रन की तूफानी पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में सफल रहे

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
एक T-20 मैच में दो तूफानी शतक

लेजेन्ड्स लीग 2022 (Legends League Cricket) के पहले मैच में फैन्स का खूब मनोरंजन हुआ है. दरअसल, गुजरात जायन्ट्स (Gujarat Giants) और इंडिया कैपिटल्स के बीच मैच में गुजरात को 3 विकेट से शानदार जीत मिली. इस जीत में गुजरात की ओर से खेल रहे केविन ओब्रायन (Kevin O Brien) ने धमाका किया और केवल 61 गेंद पर 106 रन की तूफानी पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में सफल रहे. ओब्रायन ने अपनी पारी में  15 चौके और 3 छक्के लगाए जिसने कोलकाता के ईडन गार्डन में फैन्स का झूमने पर मजबूर किया. बता दें कि पहले तो इंडिया कैपिटल्स ने बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट पर 179 रन बनाए जिसमें एश्ले नर्स (Ashley Nurse) ने धमाका किया और केवल 43 गेंद पर 8 चौके और 9 छक्के की मदद से 103 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम के स्कोर को 179 रन पर ले जाने में सफल रहे. इसके बाद 180 रन के टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात के ओपनर बल्लेबाज ओब्रायन ने 61 गेंदो पर 15 चौंको और 3 छक्कों की मदद से 106 रन बनाकर मैच का पासा ही पलट दिया. 

दो बल्लेबाज का तूफान, एशले नर्स ने 86 रन सिर्फ चौके और छक्के से लगाए
कोलकाता के ईडन गॉर्डन में फैन्स को रोमांच के सागर में गोते लगाने का मौका मिला. पहले तो इंडिया कैपिटल्स की ओर से एश्ले नर्स ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर महफिल लूटी. नर्स ने 43 गेंद का सामना कर नाबाद 103 रन बनाए. उनकी बल्लेबाजी में सबसे खास बात ये रही कि उन्होंने 9 छक्के यानि 54 रन सिर्फ छक्के बनाए तो वहीं 8 चौके लगाकर उन्होंने सिर्फ 4s से 32 रन बनाए. यानि नर्स ने 86 रन सिर्फ चौके और छक्के से बनाकर धमाका कर दिया.

Advertisement

आयलैंड के बल्लेबाज केविन ओ'ब्रायन का तूफान
हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से खुद को अलग करने वाले  'द आयरिश लीजेंड' ने टूर्नामेंट के पहले ही मैच में अपनी बल्लेबाजी से दिखा दिया कि टी-20 में वो कितने बड़े बल्लेबाज हैं. केविन ओ'ब्रायन ने अपनी 106 रन की पारी में 61 गेंद का सामना किया जिसमें 15 चौके और 3 छक्के लगाए. यानि सिर्फ चौके से केविन ओ'ब्रायन ने 60 रन और 3 छक्के की सहायता से उन्होंने 18 रन बनाए, यानि 106 रन में से 78 रन ओ'ब्रायन ने सिर्फ चौके औऱ छक्के से लगाकर मैदान पर तूफान ही ला दिया. 

Advertisement

वैसे, मैच में एशले नर्स को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया लेकिन एक ही दिन में दो बल्लेबाजों ने टी-20 मैच में शतक लगाकर लेजेन्ड्स लीग 2022 का तूफानी आगाज कर दिया.

Advertisement

दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर ठोके 104 गेंद पर 209 रन
पहले तो एश्ले नर्स ने 43 गेंद पर 103 रन बनाए फिर इंडिया कैपिटल्स की ओऱ से केविन ओब्रायन ने 61 गेंद पर 106 रन की पारी खेली, लेकिन दोनों को मिलकर इस मैच में कुल 104 गेंद पर 209 रन बने, जिसमें दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 23 चौके और 12 छक्के लगाए. 

Advertisement

Virat Kohli New Haircut : कोहली के नए हेयरकट की तस्वीरें आई सामने, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखेगा ऐसा लुक

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
विदेश से कमाई भेजने में सबसे आगे हिंदुस्तानी | PM Modi | Khabron Ki Khabar