VIDEO: जो पाकिस्तानी कप्तान भारत के खिलाफ लगातार उगलता है जहर, उसका दुबई में भारतीय लोगों ने किया स्वागत?

Kerala Community Welcomes Shahid Afridi In Dubai? सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें बताया जा रहा है कि दुबई में भारतीय समुदाय के लोगों ने शाहिद अफरीदी का जबर्दस्त तरीके से स्वागत किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shahid Afridi

Kerala Community Welcomes Shahid Afridi In Dubai? पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते काफी तनावपूर्ण स्थिति से गुजर रहे हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बीच दूरियां और बढ़ गईं हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दिखाया जा रहा है कि दुबई में एक इवेंट के दौरान भारतीय समुदाय के कुछ लोगों ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है. ये वहीं खिलाड़ी हैं जिन्होंने लड़ाई के दौरान भारत को लेकर काफी अनर्गल बातें कही थी. जिसकी वजह से देशवासी काफी गुस्से में हैं. 

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक पाकिस्तान एसोसिएशन दुबई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ज्यों ही शाहिद अफरीदी की हॉल में एंट्री हुई. केरल समुदाय के कुछ सदस्यों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम को रोक 'बूम बूम' के नारे लगाने शुरू कर दिए.

आपको बता दें शाहिद अफरीदी के विस्फोटक खेल को देखते हुए फैंस ने उन्हें प्यार से 'बूम बूम' निकनेम दिया है. इस मौके पर उन्होंने अपना विचार साझा करते हुए कहा मुझे केरल के लोग बहुत पसंद हैं. क्रिकेट के मैदान में हम क्रिकेट खेलते हैं . मगर उसके बाहर हम एक ही जैसे इंसान हैं. 

सीयूबीएए समुदाय के बताए जा रहे हैं लोग 

शाहिद अफरीदी का जिन लोगों ने स्वागत किया है. उन्हें सीयूबीएए जो कि केरल समुदाय के सदस्यों की दुबई में कम्यूनिटी है, उन्हें बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह वीडियो 25 मई का है. 

वीडियो देख भड़के लोग 

शाहिद अफरीदी का यह वीडियो देख भारत में रहने वाले लोग भड़के हुए हैं. उनका कहना है कि जहां एक तरफ पाकिस्तानी क्रिकेटर भारतीय सेना पर सवाल उठा रहा हैं. वहीं दूसरी तरफ हमारे ही देश के लोग उनका स्वागत कर रह हैं. यह शर्मनाक है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- VIDEO: दोस्त बने दुश्मन, दिल में लगी है ऐसी आग कि हाथ भी नहीं मिलाया

Featured Video Of The Day
Maratha Reservation Protest: Mumbai में मराठा आरक्षण पर हड़ताल जारी | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article