"पड़ोसी का भी ध्यान रखो भाई", पठान ने चुने World Cup के 4 सेमीफाइनलिस्ट, तो भारतीय ले रहे मजे, लेकिन...

World Cup 2023 के लिए दिग्गज टीमों ने अपनी-अपनी पसंदीदा सेमीफाइनिस्ट टीमों के बारे में बताना शुरू कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
नई दिल्ली:

अब जबकि क्रिकेट का काफिला धीरे-धीरे World Cup 2023 की ओर चल पड़ा है, तो दुनिया भर के दिग्गजों और पंडितों का फोकस भी मेगा इवेंट पर लग गया है. दिग्गजों ने अपना-अपना आंकलन करना शुरू कर दिया है. टूर्नामेंट की अंतिम चार टीमों को लेकर भी राय सामने आनी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने अपनी चार उन फेवरेट टीमों का ऐलान किया है, जो उनके हिसाब से सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी.

यह भी पढ़ें:

"अब राहुल और अय्यर इन 2 परफॉरमरों से रेस में आगे निकल गए", बांगड़ को अश्विन को World Cup का टिकट मिलने की उम्मीद

Ind vs Aus: अक्षर पटेल हुए तीसरे वनडे से भी बाहर, अब संकेत कुछ ऐसे हैं कि...

पठान ने चार पसंदीदा टीमों का ऐलान किया, तो प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. हैरानी की बात यह रही कि जहां पठान ने चार टीमों में भारत, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड का नाम लिया, तो पड़ोसी पाकिस्तान को इसमें शामिल नहीं किया. आप देखिए कि चाहने वाले कैसे-कैसे कमेंट कर रहे हैं.

ये मोहतरमा मजे ले रही हैं

पड़ोसी का भी ध्यान रखो

Advertisement

मिर्ची अच्छी खासी लगी है पड़ोसियों को

यह पाकिस्तानी महिला फैन हैं

मजेदार मीम्स भी बन रहे हैं

Featured Video Of The Day
UP में CM Yogi का खौफ! एनकाउंटर में घायल बदमाश गिड़गिड़ाए, बोले - अब UP नहीं आएंगे | UP Police