Kedar Jadhav's reaction IPL Final: केदार जाधव को धोनी का खास माना जाता है. जाधव जब सीएसके (MS Dhoni CSK) में थे तो धोनी के साथ उनकी दोस्ती खूब चर्चा बटोरती थी. अब जब सीएसके ने आईपीएल का खिताब जीता तो केदार जाधव का रिएक्शन वायरल है, दरअसल, आईपीएल फाइनल में केदार कमेंट्री कर रहे थे. ऐसे में जब धोनी की टीम चेन्नई ने खिताब जीता को जाधव की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई थी. कमेंट्री करते-करते जाधव चिल्लाने लग जाते हैं. बता दें कि जाधव मराठी में कमेंट्री कर रहे थे. ऐसे में जब धोनी की टीम ने खिताब जीता तो केदार मराठी में ही धोनी का नाम लेते हुए चिल्लाने लगे जाते हैं.
बता दें कि इस सीजन में केदार कमेंट्री करते हुए नजर आए तो वहीं आरसीबी टीम ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया था, हालांकि उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. बता दें कि आरसीबी से पहले जाधव सीएसके के लिए भी आईपीएल खेल चुके हैं.
दूसरी ओर फाइनल मैच में धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले खेलते हुए गुजरात ने 213 रन बना लिए थे. लेकिन बारिश के कारण सीएसके को अलग लक्ष्य मिला. चेन्नई को 15 ओवर में 171 रनों का टारगेट मिला था जिसे टीम चेन्नई ने आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया. चेन्नई की ओर से जडेजा ने आखिरी गेंद पर चौका लगाया और टीम को जीत दिलाने में सफल रहे.
डकवर्थ लुईस नियम से इस मैच का फैसला आया, सीएसके ने 5 विकेट से जीत हासिल की. पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीतकर धोनी एंड कंपनी ने मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली. मुंबई ने भी आईपीएल का खिताब 5 बार जीतने में कामयाबी पाई है.
--- ये भी पढ़ें ---
* IPL 2023 Prize Money: धोनी की CSK पर हुई पैसों की बारिश, मिले इतने करोड़ ,गुजरात भी मालामाल, जानें पूरी लिस्ट
* जडेजा ने 2 गेंद में पलटी बाजी, धोनी ने उठाया गोद में, इयान बिशप की कमेंट्री, ऐसा था CSK की जीत का रोमांच, Video














