Kavya Maran: हार के बाद ड्रेसिंग रूम पहुंची काव्या मारन ने ऐसे बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला, वीडियो ने लूटी महफ़िल

Kavya Maran in SRH Dressing Room: आईपीएल 2024 में सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम में शुमार हैदराबाद की टीम जिसने इस सीजन तीन बार 250 से अधिक का स्कोर बनाया लेकिन फाइनल में उसे केकेआर के हाथों हार का सामना करना पड़ा

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Kavya Maran Dressing Room Meeting Video: कोलकाता नाईट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद (KKR beat SRH) को आईपीएल फ़ाइनल में रविवार को आठ विकेट से रौंद कर 57 गेंद शेष रहते तीसरी बार आईपीएल खिताब जीत लिया. कोलकाता ने हैदराबाद को 18.3 ओवर में 113 रन पर समेटने के बाद 10.3 ओवर में दो विकेट पर 114 रन बनाकर सबसे एकतरफा जीत हासिल की. 10 साल से एक टीम इस इंतज़ार में थी कि वह फिर से आईपीएल की चमचमती ट्रॉफ़ी उठाए. हर साल वह प्रयास करते रही. उसके लड़ाके संघर्ष करते रहे और आज चेपॉक में कोरबो, लोड़बो, जीतबो रे की कहानी सच हो गई.

ड्रेसिंग रूम पहुंच कर बढ़ाया टीम का मनोबल 

टीम की हार के बाद काव्या मारन हैदराबाद टीम के ड्रेसिंग रूम (Kavya Maran Cheers SRH Players in Dressing Room) में पहुंच कर खिलाड़ियों का हौसलाअफजाई करती हुई नज़र आई और टीम के फाइनल तक के शानदार सफर को तय करने के लिए बधाई दीं. काव्या मारन ने कहा, " आप सब ने हमें गौरवान्वित किया है, मैं यहाँ आप लोगों को ये बताने आई हूँ की हमनें शानदार तरीके से टी20 क्रिकेट खेला है और सब लोग हमारे बारे में बात कर रहे हैं. (Kavya Maran Dressing Room Viral Message) आज का दिन हमारे लिए अच्छा नहीं था लेकिन सच में आप सब ने गेंद और बल्ले से शानदार खेल दिखाया है. इससे भी कठिन हम पिछले साल अंतिम स्थान पर रहे. मुझे लगता है कि सभी फैंस बड़ी संख्या में साथ आए क्योंकि आप लोगों में क्षमता थी, यहां तक कि केकेआर जीत गया, लेकिन फिर भी हर कोई हमारे द्वारा खेले गए क्रिकेट की शैली के बारे में बात कर रहा, हमने फाइनल खेला है जो कि शानदार है. 

आईपीएल 2024 में सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम में शुमार हैदराबाद की टीम जिसने इस सीजन तीन बार 250 से अधिक का स्कोर बनाया लेकिन आईपीएल 2024 के फाइनल में केकेआर के खिलाफ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 113 ही बना सकी और उसे केकेआर के हाथों मिली आठ विकेट से करारी हार ने हैदराबाद टीम और फैंस को झकझोर कर रख दिया और इस दौरान स्टैंड्स में खड़ी टीम की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran Emotional Video) भी खुद की आँखों को नम होने से रोक नहीं पाई जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया,

Advertisement
Featured Video Of The Day
India China Relations: चीन दुनिया का सबसे बड़ा बांध बनाकर भारत को कर सकता है परेशान?| NDTV Explainer