Karun Nair Injured On Prasidh Krishna Ball: भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार (20 जून 2025) से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो रहा है. पहला मुकाबला हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा. उससे पहले ब्लू टीम से एक बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है. काफी लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर प्रैक्टिस सेशन में चोटिल हो गए हैं. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें देखा जा सकता है कि उनके कमर के ऊपर पेट वाले हिस्से में गेंद लाल कलर की दाग बनी हुई नजर आ रही है.
ज्यादा गंभीर है करुण की चोट?
इस तस्वीर के सामने आने के बाद लोग लगातार सवाल कर रहे हैं कि क्या करुण नायर की चोट ज्यादा गंभीर है? अगर आपका भी यही सवाल है तो उसका जवाब हम लेकर आए हैं. रेवस्पोर्ट्ज की रिपोर्ट के मुताबिक करुण की चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी. इलाज के कुछ देर बाद ही वह पूरी तरह से फिट हो गए. जिसके बाद उन्हें मैदान में अपने साथी खिलाड़ियों के साथ हंसते हुए देखा गया.
कृष्णा की गेंद पर चोटिल हुए थे करुण
करुण नायर को चोट भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर आई थी. 33 वर्षीय बल्लेबाज घरेलू क्रिकेट में लगातार सराहनीय प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम में लौटा है. इसलिए क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि वह घरेलू क्रिकेट जैसा प्रदर्शन ही इंग्लैंड दौरे पर भी करेंगे और टीम को जीत दिलाने में अपना अहम योगदान देंगे.
अनाधिकारिक टेस्ट मैच में खूब चला है करुण का बल्ला
इंग्लैंड दौरे पर लोगों को करुण नायर से इसलिए भी ज्यादा उम्मीद है, क्योंकि उन्होंने अनाधिकारिक टेस्ट मैच में जमकर अपना जलवा बिखेरा है. यहां उन्होंने दो मैचों की तीन पारियों में 86.33 की औसत से 259 रन बनाए हैं. जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है.