RCB vs RR IPL 2024: कार्तिक आउट या नॉटआउट! खराब अंपायरिंग के बीच राजस्थान रॉयल्स का ट्वीट हुआ वायरल

RCB vs RR Eliminator IPL 2024: बेंगलुरु ने राजस्थान को जीत के लिए दिया 173 रनों का लक्ष्य

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rajasthan Royals Tweet Viral RCB vs RR Eliminator

Dinesh Karthik Wicket Controversy RCB vs RR: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) बुधवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ आठ विकेट पर 172 रन ही बना सकी. आरसीबी के लिए रजत पाटीदार ने 34, विराट कोहली ने 33 और महिपाल लोमरोर ने 32 रन का योगदान दिया. राजस्थान रॉयल्स के लिए आवेश खान ने 44 रन देकर तीन विकेट झटके. रविचंद्रन अश्विन को दो विकेट मिले. युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और ट्रेंट बोल्ट ने एक एक विकेट प्राप्त हासिल किया.

कार्तिक को नॉट आउट दिए जाने पर विवाद


14.3 ओवर में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik Wicket DRS Controversy) पहली ही गेंद पर आउट. अश्विन के बाद आवेश ने लगातार दो गेंदों में दो विकेट लिए. आवेश खान ने शानदार गेंद के साथ दिनेश कार्तिक को विकेट के आगे अपने जाल में फंसाया. जिसके बाद कार्तिक ने डीआरएस लेने का फैसला लिया और थर्ड अंपायर ने इसे नॉट आउट दिया. रिव्यू में दिखा जब गेंद बल्ले के करीब से गई, तब स्निकोमीटर पर स्पाइक थी. थर्ड अंपायर के लिए यह पता लगाना मुश्किल था कि यह स्पाइक गेंद और बल्ले के कनेक्शन से आई थी या फिर पैड से बैट टकराया था.

राजस्थान रॉयल्स का ट्वीट हुआ वायरल 

हालांकि, गेंद अंदरूनी किनारे के बहुत करीब है. थर्ड अंपायर ने नॉट आउट दिया. कुमार संगाकारा खुश नहीं दिखें, कुमार संगाकार ही नहीं सुनील गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान कहा कि बैट पैड से टकराया है. यानि दिनेश कार्तिक आउट थे? फैसले के बाद संगाकारा तुरंत डगआउट से उठकर चौथे अंपायर के पास गए. ठीक इसी दौरान राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals Tweet on Karthik Wicket) ने अपने ट्विटर (एक्स) हैंडल से WHAT? पोस्ट कर फैंस के बीच में खलबली मचा दी.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Ravindra Jadeja Press Conference Row: Virat के बाद अब Australia Media ने जडेजा को बनाया निशाना