'वह टीवी पर अनफिट दिखता है', फिटनेस को लेकर Rohit Sharma पर भड़के Kapil Dev

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कप्तान के तौर पर खुद को साबित किया है और भारतीय टीम अच्छा परफॉर्मेंस कर रही है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ सीरीज में शानदार परफॉर्मेंस किया है

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
रोहित की फिटनेस पर भड़के कपिल देव

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कप्तान के तौर पर खुद को साबित किया है और भारतीय टीम अच्छा परफॉर्मेंस कर रही है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ सीरीज में शानदार परफॉर्मेंस किया है और 2 टेस्ट मैच जीत चुके हैं. भले ही कप्तान के तौर पर रोहित सफल हो रहे हैं लेकिन कपिल देव (Kapil Dev) उनसे खुश नहीं हैं. भारतीय पूर्व कप्तान कपिल देव ने रोहित को फिटनेस पर फोकस करने की सलाह दी है. 

भारत को 1983 में विश्व कप जीताने वाले पूर्व भारतीय कप्तान ने ABP न्यूज के साथ बात करते हुए रोहित को लेकर कहा कि 'कप्तान के लिए फिट रहना काफी अहम है. यदि आप फिट नहीं हैं तो यह शर्म की बात है. रोहित को इसके ऊपर मेहनत करनी होगी. बल्लेबाज के तौर पर वह कमाल का है लेकिन फिटनेस के मामले में थोड़ा पीछे है. लेकिन हां, जब आप किसी को टीवी पर देखते हैं और फिर वास्तविक जीवन में देखते हैं तो यह अलग होता है. टीवी पर अनफिट दिख रहा है. लेकिन मैं रोहित एक महान खिलाड़ी  और एक महान कप्तान मानता हूं, लेकिन उन्हें फिट होने की जरूरत है.  विराट को देखिए, जब भी आप उन्हें देखते हैं तो कहते हैं, 'यह है फिटनेस'.

बता दें कि रोहित ने नागपुर टेस्ट मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी. रोहित ने 113 रन बनाए थे. वहीं, दूसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान ने 32 और 31 रन की पारी खेली थी. दिल्ली टेस्ट मैच में दूसरी पारी में रोहित के 31 रन काफी अहम थे. हिट मैन ने तूफानी अंदाज में 31 रन बनाकर भारतीय टीम पर से दबाव हटा दिया था. 

Advertisement

टेस्ट सीरीज की बात करें तो भारत ने दोनों टेस्ट मैच जीत लिया है. भारत अब सीरीज में 2-0 से आगे हैं. अब यदि इंदौर में भारत टेस्ट जीतने में सफल रहा तो सीरीज 3-0 से अपने नाम कर लेगा. टेस्ट सीरीज के बाद भारत को 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* "'ट्विटर वॉर' के बाद आकाश चोपड़ा ने वेंकटेश प्रसाद को लाइव बहस का दिया न्योता, पूर्व पेसर ने दिया ऐसा जवाब
* 'वो 12 मिनट, वो 12 गेंद से मैं पाकिस्तान का नेशनल हीरो बन जाता..', Shoaib Akhtar ने शाहीन अफरीदी पर निकाली भड़ास

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: मनमोहन सिंह याद कर इमोशनल हुए पूर्व उपराष्ट्रपति Hamid Ansari
Topics mentioned in this article