Yograj Singh: क्या सच में पिस्तौल लेकर कपिल देव को मारने पहुंचे थे युवराज के पिता, विश्व विजेता कप्तान ने दिया जवाब

Kapil Dev on Yograj Singh: योगराज ने कपिल देव को लेकर बयान दिया कि उन्होंने भारतीय कप्तान पर बंदूक तान दिया था. योगराज ने इंटरन्यू में खुलासा किया कि वह अपनी पिस्तौल लेकर पूर्व भारतीय कप्तान के घर पहुंच गए थे

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kapil dev big statement Yograj Singh

Kapil Dev reacted on Yograj Singh: युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हैं. योगराज ने कपिल देव को लेकर बयान दिया कि उन्होंने भारतीय कप्तान पर बंदूक तान दिया था. योगराज ने इंटरन्यू में खुलासा किया कि वह अपनी पिस्तौल लेकर पूर्व भारतीय कप्तान के घर पहुंच गए थे, लेकिन बाद में उन्होंने कपिल की मां पर दया दिखाते हुए अपना मन बदल लिया. योगराज ने यह भी कहा कि उन्होंने कपिल को खूब गाली दी थी.  अब योगराज से इस बयान पर पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने रिएक्ट किया है. 

 पूर्व भारतीय कप्तान ने जिस अंदाज में रिएक्ट किया है वह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल है. पूर्व भारतीय कप्तान से जब योगराज के इस बयान पर सवाल किया गया तो पूर्व कप्तान ने कहा, 'कौन है? किसकी बात कर रहे हो", इसके बाद जब कपिल देव को बताया गया कि युवराज के पिता ने आपको पिस्तौल से मारने के लिए आपके घर पहुंच गए थे. इसके बाद पूर्व कप्तान ने रिएक्ट किया और "बस अच्छा कहते हुए इस सवाल पर रिएक्ट किया और इसके आगे कहा 'और कुछ...'. 

योगराज ने इंटरन्यू में ये भी खुलासा किया कि मैं सुनील गावस्कर के साथ मेरी दोस्ती ज्यादा थी, जिसके कारण ही मुझे लगता है कि कपिल देव ने मुझे टीम से निकाल दिया. उन दिनों कपिल देव बनाम सुनील गावस्कर खेमा टीम इंडिया में मौजूद थी. मुझे  गावस्कर के खेमे का मान लिया गया था. ऐसे में जब कपिल देव भारत, नॉर्थ जोन और हरियाणा के कप्तान बने, तो उन्होंने मुझे मुझे बिना किसी कारण से टीम से निकाल दिया था, जिससे मैं उनसे काफी खफा हो गया था. योगराज सिंह ने ये भी बताया कि आजतक मैं उस दर्द को नहीं भूला पाया हूं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: Sangam में डुबकी लगाने पहुंचे PM Modi, CM Yogi भी रहे साथ | Prayagraj
Topics mentioned in this article