न्यूजीलैंड टीम से केन विलियमसन को मिली छुट्टी, इतने मुकाबलों में नहीं करेंगे शिरकत, जानें वजह

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने नियमित कप्तान केन विलियमसन को लंबी छुट्टी देने का फैसला लिया है. इस दौरान उनकी गैरमौजूदगी में टॉम लैथम और मिचेल सैंटनर टीम की अगुवाई करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
न्यूजीलैंड टीम से केन विलियमसन को मिली छुट्टी
टॉम लैथम और मिचेल सैंटनर उनकी गैरमौजूदगी में करेंगे टीम की अगुवाई
न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान हैं केन विलियमसन
वेलिंग्टन:

हाल ही में कोरोना को मात देने वाले 31 वर्षीय अनुभवी कीवी कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को अगले दो तीन सीरीज से आराम दिया गया है. दरअसल कीवी टीम इंग्लैंड के साथ जारी टेस्ट सीरीज के बाद आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड का दौरा करने वाली है. आगामी दौरों के लिए कीवी टीम ने संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. आगामी दौरों पर केन विलियमसन की जगह टीम की अगुवाई 30 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज टॉम लैथम (Tom Latham) करेंगे.

इंग्लैंड दौरे के बाद कीवी टीम सर्वप्रथम आयरलैंड पर जाएगी. आयरलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला की समाप्ति के बाद लैथम भी स्वदेश लौट जाएंगे. इसके पश्चात् आयरलैंड के खिलाफ T20I श्रृंखला के साथ-साथ बाकि बचे दोनों देशों के खिलाफ मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) टीम की अगुवाई करेंगे. 

बता दें न्यूजीलैंड की टीम को आयरलैंड के साथ क्रमशः तीन-तीन मैचों की वनडे एवं T20I श्रृंखला खेलनी है. इसके पश्चात् टीम नीदरलैंड के साथ दो मैचों की T20I श्रृंखला एवं एक वनडे मुकाबला और स्कॉटलैंड के खिलाफ दो T20I मुकाबले खेलेगी.

Advertisement

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने केन विलियमसन के साथ-साथ कई अन्य खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला लिया है. दरअसल बोर्ड का मानना है कि ये खिलाड़ी लगातार मैच खेल रहे हैं. ऐसे में बोर्ड उन्हें बड़े मुकाबलों से पहले आराम देकर तरोताजा रखना चाहती है. 

Advertisement

आगामी दौरों के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में माइकल रिपन को मौका मिला है. रिपन बाएं हाथ के कलाई स्पिनर हैं. वहीं मौका मिलने पर बल्लेबाजी में भी जलवा बिखेरने में माहिर हैं.

Advertisement

आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इस प्रकार है कीवी टीम:

टॉम लैथम (कप्तान एवं विकेटकीपर), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेन क्लीवर (विकेटकीपर), जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकर, विल यंग

Advertisement

आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड के लिए कीवी टीम:

मिशेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर) , माइकल रिपन, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकर.

* ""अश्विन को हुआ कोरोना, नहीं जा पाए इंग्लैंड, जानिए क्या खेल पाएंगे आखिरी टेस्ट मैच या नहीं ?
* कोच द्रविड़ ने कहा, भारतीय टीम को मिले 2 'X Factor', टी20 वर्ल्ड कप में दिलाएंगे भारत को जीत
*

Featured Video Of The Day
Israel Gaza War: इजरायल का गाजा पर पूरी तरह से कब्ज़ा की तैयारी? | Benjamin Netanyahu | NDTV Duniya