"जान बची लाखों पाए", विलियमसन के इस शॉट ने थमा दी थी अंपायर की सांसें, देखें VIDEO

आईसीसी (ICC) ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किया है और लिखा है कि जब केन विलियमसन मैदान पर हो तो अंपायरों को थोड़ा सतर्क रहना चाहिए

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
मैच के 12वें ओवर में ये घटना हुई थी

क्रिकेट के मैदान पर वैसे तो सुरक्षा के सभी बंदोबस्त किए जाते हैं, लेकिन फिर भी कई बार मैदान पर ऐसे हादसे हो जाते हैं जो खतरनाक साबित सकते हैं. शुक्रवार को ऐसा ही एक वाक्या नामीबिया और न्यूजीलैंड के बीच में भी देखने को मिला जब केन विलियमसन बल्लेबाजी कर रहे थे. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने जब लोफ्टी एटॉन ने Jan Nicol Loftie-Eaton की गेंद पर स्ट्रेट ड्राइव खेला तो अंपायर पॉल रीफेल (Paul Reiffel) उस शॉट पर बाल-बाल बचे. आईसीसी (ICC) ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किया है और लिखा है कि जब केन विलियमसन मैदान पर हो तो अंपायरों को थोड़ा सतर्क रहना चाहिए. आईसीसी ने लिखा " A close call for Paul", "Umpires beware when Kane is at the

crease".

T20 WC IND vs SCO Live: भारत ने स्कॉटलैंड के खिलाफ जीता टॉस, पहले फील्डिंग का फैसला, देखें प्लेइंग इलेवन

Advertisement

मैच के 12वें ओवर में ये घटना हुई थी. हालांकि लॉफ्टी एटॉन ने शॉट को एक हाथ से पकड़ने की कोशिश भी, लेकिन ऐसा करने में नाकाम रहे. पॉल रीफेल ने भी अपना बचाव करते हुए साइड में हट गए नहीं ये  बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. वैसे इस बात पर भी कई बार चर्चा होती रहती है कि क्या अंपायरों को भी मैदान पर हैलमेट के साथ ही उतरना चाहिए. कई अंपायरों को वैसे हाथ में गार्ड लेकर अंपायरिंग करते हुए भी देखा गया है. 

वैसे आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ने नामीबिया को इस मैच में हरा सेमीफाइनल की तरफ अपनी राहें थोड़ी और आसान कर दी हैं. न्यूजीलैंड ने ये मैच 52 रनों से जीता है. एक समय ऐसा लग रहा था कि नामीबिया आज उलटफेर कर सकती है लेकिन ऐसा नहीं हो सका. न्यूजीलैंड के 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नामीबिया ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन पावरप्ले के बाद टीम दबाव ज्यादा महसूस करने लगी और अंत में कुल 20 ओवरों में नामीबिया की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 111 रन ही बना सकी. 

Advertisement

VIDEO:  ​फैंटेसी गलीः भारत और स्कॉटलैंड के बीच T20 मैच आज, जानिए कौनसे खिलाड़ी कर सकते हैं कमाल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections Results 2024: महाराष्ट्र में महाआघाड़ी को नेता विपक्ष का पद मिलेगा या नहीं?