Kamran Akmal Big Statement On Team India: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज में अब गिनती के महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. टूर्नामेंट का आयोजन इस बार पाकिस्तान की देखरेख में हो रहा है. मगर टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत संयुक्त अरब अमीरात में खेलेगी. अहम मुकाबले से पूर्व पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अपनी टीम के लिए काफी अहम है. 43 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान बताया कि कैसे वह बल्ले और गेंद से मैच का रुख बदलने का पूरा दम रखते हैं.
कामरान अकमल ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'भारतीय टीम के मुख्य खिलाड़ी हार्दिक पंड्या हैं. उनके बिना प्लेइंग इलेवन अधूरी नजर आती है. वह मेरे पसंदीदा हैं. वह बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन करने में माहिर हैं. वह खेल को खत्म करना जानते हैं.'
हार्दिक पंड्या का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
बात करें हार्दिक पंड्या के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने भारत के लिए अबतक कुल 209 मैच खेले हैं. जिसमें 11 टेस्ट, 86 वनडे और 109 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले शामिल हैं. इस दौरान उनके बल्ले से टेस्ट की 18 पारियों में 31.29 की औसत से 532, वनडे की 61 पारियों में 34.02 की औसत से 1769 और टी20 की 85 पारियों में 27.87 की औसत से 1700 रन निकले हैं.
वहीं बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने टेस्ट की 19 पारियों में 31.06 की औसत से 17, वनडे की 80 पारियों में 35.24 की औसत से 84 और टी20 की 97 पारियों में 26.63 की औसत से 89 विकेट चटकाए हैं.
यह भी पढ़ें- Beth Mooney: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास के पन्नों में अमर हो गईं बेथ मूनी, बनाया गजब का रिकॉर्ड