Kagiso Rabada Record : सेंचुरियन टेस्ट मैच (IND vs SA) में भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने कमाल की गेंदबाजी की और 17 ओवर में 44 रन देकर 5 विकेट लेने में सफल रहे. टेस्ट में रबाडा का यह टेस्ट में 14वीं बार 5 विकेट हॉल करने का रिकॉर्ड है. ऐसा कर रबाडा ने पाकिस्तानी पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर, सकलैन मुश्ताक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अख्तर ने अपने टेस्ट करियर में 13 बार 5 विकेट हॉल करने में सफल रहे थे. तो वहीं सकलैन मुश्ताक ने भी अपने टेस्ट करियर में 13 बार 5 विकेट हॉल किए थे. इसके अलावा वर्तमान क्रिकेट में रबाडा ने मिचेल स्टार्क की बराबरी कर ली है. टेस्ट में स्टार्क ने 14 बार अबतक 5 विकेट हॉल करने में सफल रहे हैं.
यह भी पढ़ें: AUS vs PAK: डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा रोहित शर्मा और स्टीव वॉ का रिकॉर्ड
वहीं, रबाडा साउथ अफ्रीका के वर्नोन फिलेंडर को भी पछाड़ दिया है. फिलेंडर ने टेस्ट करियर में 13 बार टेस्ट की एक पारी में 5 विकेट लेने में सफल रहे थे.
रबाडा के करियर की बात की जाए तो इस खबर के लिखे जाने तक उन्होंने 61 टेस्ट में 22.09 की औसत और 39.3 की स्ट्राइक रेट से 285 विकेट लिए हैं. कम से कम 200 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों में रबाडा 40 से कम स्ट्राइक रेट के साथ गेंदबाजी करने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं.
साउथ अफ्रीकी गेंदबाज ने इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 विकेट भी पूरे कर लिए हैं. कागिसो रबाडा 29 साल की उम्र से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले साउथ अफ्रीका के तीसरे गेंदबाज हैं, इस सूची में शॉन पोलक (565) और मखाया एंटिनी (548) उनसे आगे हैं. रबाडा 28 साल की उम्र में इस उपलब्धि को हासिल करने में सफल रहे हैं और वो स मामले में ऐसा करने वाले दुनिया के केवल आठवें तेज गेंदबाज हैं. बता दें कि 29 साल के होने से पहले कम से कम 500 विकेट लेने के दौरान उनका स्ट्राइक रेट सभी गेंदबाजों से बेहतर है.
वहीं, टेस्ट मैच की बात करें तो भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट पर 208 रन बना लिए थे. भारत की ओर से केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की और 70 रन बनार नाबाद हैं. बारिश के कारण पहले दिन का खेल जल्द खत्म हो गया था. क्रीज पर राहुल और सिराज मौजूद हैं.