'विश्व क्रिकेट की संपत्ति हैं...', बुमराह के अलावा यह गेंदबाज है दुनिया का सबसे तूफानी बॉलर, शोएब अख्तर ने बताया

Shoaib Akhtar react on WTC Final 2025: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल से पहले शोएब अख्तर ने उस गेंदबाज के बारे में बात की है जो इस मैच में अपने खेल से पासा पलट सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shoaib Akhtar Big Statement on Kagiso Rabada

Shoaib Akhtar on WTC Final 2025: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final 2025) लॉर्ड्स में 11 जून से खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीकी टीम फाइनल (AUS vs SA, WTC Final) में एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर भिड़ने वाली है. उससे पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtarने उस खिलाड़ी के बारे में बात की है जो साउथ अफ्रीका के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से विख्यात अख्तर ने माना है कि यदि साउथ अफ्रीकी टीम ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को थका देने में सफल रही तो टीम WTC का फाइनल जीत सकती है. अख्तर ने कहा कि, "मैं चाहता हूं कि साउथ अफ्रीका यह WTC का फाइनल जीत जाएगा. टीम काफी अच्छी है. साउथ अफ्रीकी टीम के पास कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada)  हैं जो विश्व क्रिकेट की संपत्ति हैं, बुमराह के बाद अगर कोई गेंदबाज हैं तो वह रबाडा ही हैं. मैं यकीनन चाहता हूं कि रबाडा अपना 100 फीसदी मैच में दें और अपनी टीम को विजेता बनाए."

WTC को लेकर बात करते हुए अख्तर ने कहा, "देखिए ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत है, सभी जानते हैं, लेकिन मैं देखना चाहता हूं कि मैच के अहम समय में साउथ अफ्रीकी टीम किस तरह का परफॉर्मेंस करती है. जब टेस्ट अहम पड़ाव पर होगा तो कैसे साउथ अफ्रीका खेलती है. मैं दिल से चाहता हूं कि WTC का खिताब इस बार अफ्रीकी टीम को जीतना चाहिए." (Shoaib Akhtar Prediction on WTC Final 2025 Winner)

पूर्व गेंदबाज ने आगे कहा, "देखिए ऑस्ट्रेलिया के पास पहले ही काफी ट्रॉफी हैं. एक और ले जाएं. और वो ले जाएंगे. उनकी गेंदबाजी शानदार है. स्टार्क जो 10 साल पहले था वह अभी तो नहीं है लेकिन उसके अंदर अभी भी फायर है. मेरा वह मोस्ट फेवरेट तेज गेंदबाज हैं. उसका एक्शन, उसका चार्म, जिस  तरह से वह गेंद को डिलीवर करता है वह मुझे काफी पसंद है. हेजल भी कमाल के हैं. ऑस्ट्रेलिया के पास बेहतरीन गेंदबाज हैं. लेकिन साउथ अफ्रीका अच्छा खेला तो वह इतिहास बदल सकता है. "

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीमें:

ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, कैमरून ग्रीन, ब्यू वेबस्टर, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन, मैट कुहनेमैन। ट्रैवलिंग रिजर्व: ब्रेंडन डॉगेट

साउथ अफ्रीका: टोनी डी जोरोजी, रयान रिकेल्टन, एडेन मार्करम, टेंबा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन, वियान मुल्डर, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, डेन पैटरसन, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी

Featured Video Of The Day
PM Modi Meets Team India: पीएम मोदी से मिलीं चैंपियन बेटियां, क्या हुई बात? | Women's World Cup 2025
Topics mentioned in this article