WTC 2025 Final: रबाडा ने रचा इतिहास, बुमराह के सुपर रिकॉर्ड की बराबरी करने के साथ तोड़ा एलन डोनाल्ड का महारिकॉर्ड

Kagiso Rabada Equals Bumrah WTC Wicket Record: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 फाइनल में एक और शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kagiso Rabada Five Wicket Haul Record in WTC 2025 Final

Kagiso Rabada Break Allan Donalds Record and Equal Bumrah WTC Wicket: कगिसो रबाडा ने पांच विकेट लिए, जिससे दक्षिण अफ्रीका ने लॉर्ड्स में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पहले दिन बुधवार को चाय के बाद ऑस्ट्रेलिया को 212 रनों पर समेट दिया. तेज गेंदबाज ने 15.4 ओवर में 5-51 के प्रभावशाली आंकड़े हासिल किए, यह दूसरी बार है जब उन्होंने लंदन के मैदान पर पांच विकेट लिए हैं. रबाडा ने एक ही ओवर में दो विकेट चटकाए, जिससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 16-2 हो गया, उन्होंने उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन को आउट किया, जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने बादल छाए रहने के कारण फील्डिंग करने का फैसला किया.

रबाडा ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और शीर्ष स्कोरर ब्यू वेबस्टर (72) को भी आउट किया और इसके बाद मिशेल स्टार्क को बोल्ड करके पारी का अंत किया.

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 फाइनल में एक और शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया. पांच विकेट की पारी के साथ उन्होंने दो बड़ी उपलब्धियां अपने नाम की. पहली, टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में वह अब चौथे नंबर पर आ गए हैं और दूसरी ओर WTC के इतिहास में भारत के जसप्रीत बुमराह के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट

1. डेल स्टेन – 439
2. शॉन पोलक – 421
3. मखाया एनटिनी – 390
4. कगिसो रबाडा – 331
5. एलन डोनाल्ड – 330

एलन डोनाल्ड को पीछे छोड़ने के बाद रबाडा ने कहा कि व्यक्तिगत आंकड़े मायने रखते हैं, लेकिन उनका असली लक्ष्य टीम के लिए लगातार योगदान देना और हर बार मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है.

WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज (Most Wicket in WTC History)

1. नाथन लियोन – 210
2. पैट कमिंस – 200
3. आर अश्विन – 195
4. मिशेल स्टार्क – 171
5. कगिसो रबाडा – 156
6. जसप्रीत बुमराह – 156

Advertisement

रबाडा अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में संयुक्त रूप से पांचवें सबसे सफल गेंदबाज़ बन गए हैं. उन्होंने बुमराह की बराबरी करते हुए एक और WTC 2025 के फाइनल मुकाबले में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है.

Featured Video Of The Day
Shikhar Dhawan को ED ने भेजा Summon, Online Betting Case में पूछताछ | Breaking News