लैंगर की इच्छा, भविष्य में भी बनें रहना चाहते हैं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच

जस्टिन लैंगर ने गुरुवार को संकेत दिये कि वह जून 2022 में समाप्त हो रहे अपने चार साल के अनुबंध में विस्तार करने की मांग कर सकते हैं

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कोच पद पर बने रहने के लिये अनुबंध में विस्तार की मांग कर सकते हैं लैंगर
हाल ही में उनकी देखरेख में टीम ने T20 वर्ल्ड कप पर जमाया है कब्जा
एशेज में भी टीम कर रही है बेहतरीन प्रदर्शन
कैनबरा:

ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम के कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने गुरुवार को संकेत दिये कि वह जून 2022 में समाप्त हो रहे अपने चार साल के अनुबंध में विस्तार करने की मांग कर सकते हैं क्योंकि उन्हें यह काम बेहद पसंद है. लैंगर के कोचिंग के तरीकों की खिलाड़ियों ने आलोचना की थी लेकिन अब उनके नाम पर T20 विश्व कप का खिताब है और वह अपने ‘बायोडाटा' में प्रतिष्ठित एशेज ट्रॉफी की जीत को जोड़ने के करीब हैं. ऑस्ट्रेलिया अभी इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 से आगे चल रहा है.

इस 51 वर्षीय पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि उनकी सोच में किसी तरह का बदलाव नहीं आया है. ‘सिडनी मॉर्निंग हेरल्ड' के अनुसार लैंगर ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी भिन्न तरीके से नहीं सोचा. मैंने पिछले चार वर्षों में जो कुछ कहा, मैं उस पर कायम हूं. मुझे अपना काम पसंद है.'' उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ी बहुत अच्छा खेल रहे हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है. यह एक शानदार टीम है. इसलिए मेरी तरफ से कुछ भी नहीं बदला है.''

स्टेडियम पार दर्शक ने पकड़ा हैरान कर देना वाला कैच, सम्मान में तालियों से गूंजा पूरा मैदान, देखें Video

Advertisement

पूर्व कप्तान स्टीव वॉ उन लोगों में शामिल हैं जो कि अलग प्रारूप के लिये अलग कोच रखने की वकालत करते रहे हैं. रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘जब टेस्ट क्रिकेट और सीमित ओवरों की क्रिकेट के लिये अलग अलग कोच रखने पर चर्चा चल रही है तब लैंगर ने पुष्टि की कि वह लंबे समय तक टेस्ट टीम और सीमित ओवरों की टीम के कोच बने रहना चाहते हैं.''

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार यदि प्रारूपों के हिसाब से कोच रखे जाते हैं और लैंगर टेस्ट कोच बने रहते हैं तो उनके सहायक एंड्रयू मैकडोनाल्ड को सीमित ओवरों की टीम का कोच बनाया जा सकता है. 

Advertisement

रविचंद्रन अश्विन ने एक इंटरव्यू में रवि शास्त्री पर निशाना साधा

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Pakistan War 1971: Bhuj की महिलाओं ने परिवार के खिलाफ जाकर दिया था अहम योगदान | NDTV India
Topics mentioned in this article