Video: केकेआर के प्लेऑफ में पहुंचते ही जूही चावला और अनन्या पांडे उछल पड़ी, रिएक्शन Viral

Juhi Chawla reaction viral, मुंबई पर जीत के साथ ही केकेआऱ की टीम आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. मुंबई के खिलाफ मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी की थी

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IPL playoffs KKR

Juhi Chawla  ananya pandey Suhana Khan reaction viral:  बारिश से बाधित मैच में केकेआर ने मुंबई इंडियंस (KKR vs MI) को 18 रनों से हरा दिया. बता दें कि मुंबई पर जीत के साथ ही केकेआऱ की टीम आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. मुंबई के खिलाफ मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी की थी. मैच को 16-16 ओवर का किया गया था. केकेआर ने पहले खेलते हुए 16 ओवर में 7 विकेट पर 157 रन बनाए थे जिसके बाद मुंबई इंडियंस की टीम 16 ओवर में 139 रन ही बना सकी और इस तरह से केकेआर 18 रन से मैच जीतने में सफल रही. वहीं, केकेआर के मैच जीतते ही टीम की मालकिन Juhi Chawla की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गईं.

ये भी पढ़े-

जूही चालवा केकेआर के प्लेऑफ में पहुंचने की खुशी में उछल-उछल कर जश्न मनाती नजर आईं तो वहीं एक्ट्रेस  अनन्या पांडे की खुशी का भी ठिकाना न रहा.  अनन्या पांडे भी जीत की खुशी में जश्न मनाती हुई नजर आई. बता दें कि  अनन्या पांडे, सुहाना खान और जूही चावला कोलकाता में मैच देखने के लिए पहुंची थीं. ऐसे में जब केकेआर ने जीत हासिल की और प्लेऑफ में क्वालीफाई किया तो इन सभी स्टारों की खुशी देखने लायक थी. 

Advertisement
Advertisement

गंभीर के आने से बदली किस्मत
इस सीजन गौतम गंभीर को केकेआर ने अपना मेंटॉर बनाया. गंभीर के केकेआर टीम में आने से इस टीम की किस्मत ही बदल गई. गंभीर ने केकेआर के लिए सटीक रणनीति बनाई. ओपनिंग में फ़िल सॉल्ट और सुनील नरेन को मौका देकर गंभीर ने खास चाल चली जिसका फायदा टीम को मिला. सुनील नरेन ने आईपीएल 2024 में कुल 32 छक्के लगाए हैं. नरेन ने 182.93 के स्ट्राइक रेट  के साथ  461 रन बनाने में सपलता हासिल की तो वहीं, सॉल्ट ने 182 के स्ट्राइक रेट के साथ 435 रन बनाए जिसने केकेआर की किस्मत बदलने में अहम किरदार निभाया. 

Advertisement

ये भी पढ़े-  "भारत के लिए चिंता का विषय है..", टी-20 वर्ल्ड कप से पहले इन दो खिलाड़ियों के फॉर्म को लेकर हैरान हैं इरफान पठान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack के Terrorist के घर हुआ Blast, ये जानकारी आई सामने | Khabron Ki Khabar